शादी के मंडप से दुल्हन के गहने ले उड़े चोर-आंचलिक ख़बरें-के के शर्मा

News Desk
1 Min Read
sddefault 91

फोटो खिंचवाते रह गए परिजन

आदिनाथ पैलेस में था शादी का आयोजन

बांसोड़ी के सचिव ओमप्रकाश की बेटी की थी शादी
डबरा भितरवार मार्ग पर स्थित आदिनाथ पैलेस में विगत रोज एक शादी के दौरान अज्ञात चोरों ने दुल्हन के गहने पार कर दिए रात्रि करीब 10 बजे के बाद जब जयमाला का कार्यक्रम चल रहा था तब चोरों ने मौका देखकर घटना को अंजाम दिया और दुल्हन के हार सहित अन्य गहनों को ले उड़े जब परिजन कमरे में गए तो उन्हें गहने नहीं मिले , लड़की के परिजनों ने घटना की जानकारी भितरवार पुलिस दी गयी , भितरवार पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।

Share This Article
Leave a Comment