फोटो खिंचवाते रह गए परिजन
आदिनाथ पैलेस में था शादी का आयोजन
बांसोड़ी के सचिव ओमप्रकाश की बेटी की थी शादी
डबरा भितरवार मार्ग पर स्थित आदिनाथ पैलेस में विगत रोज एक शादी के दौरान अज्ञात चोरों ने दुल्हन के गहने पार कर दिए रात्रि करीब 10 बजे के बाद जब जयमाला का कार्यक्रम चल रहा था तब चोरों ने मौका देखकर घटना को अंजाम दिया और दुल्हन के हार सहित अन्य गहनों को ले उड़े जब परिजन कमरे में गए तो उन्हें गहने नहीं मिले , लड़की के परिजनों ने घटना की जानकारी भितरवार पुलिस दी गयी , भितरवार पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।