स्वर सागर फेडरेशन ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स के द्वारा गोविंदपुरम, गाजियाबाद स्तिथ घरौंदा बाल आश्रम (अनाथाश्रम) में नव वर्ष मनाया गया और साथ ही संस्था के प्रेसीडेंट गौरव शर्मा एवं निवेदिता शर्मा की सुपुत्री एकाक्ष्रा शर्मा का तीसरा जन्म दिवस भी मनाया गया।
आश्रम बच्चो के साथ गाकर, बजाकर और नाचकर नव वर्ष एवं जन्म दिवस को मनाया गया। बच्चो कि रुचि को देखते हुए स्वर सागर संस्था के संचालकों द्वारा निर्णय लिया गया कि जल्दी ही वे आश्रम के बच्चो के लिए संगीत की क्लासेज भी शुरू करेंगे। इस मौके पर आश्रम के सदस्यो और स्वर सागर के गौरव शर्मा, निवेदिता शर्मा व अन्य टीम मेंबर उपस्थित रहे।