प्रसिद्ध परानु बाबा स्थान पर भंडारा किया-आंचलिक ख़बरें-प्रमोद मिश्रा

News Desk
By News Desk
2 Min Read
sddefault 6

वीडियो मऊ ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के सजेशन पर प्रसिद्ध परानु बाबा स्थान पर भंडारा किया
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के खंड विकास अधिकारी मऊ चित्रकूट ने शरद ऋतु की पूर्णिमा व महर्षि वाल्मीकि 106 जयंती के अवसर पर अपने ब्लॉक के अंतर्गत प्रसिद्ध परानु बाबा स्थान पर सुंदरकांड का पाठ करवाया ।तथा संपूर्ण परानु बाबा स्थान पर कई सफाई कर्मियों ने सफाई की और बराबर साफ करेंगे बात बताई। मऊ ब्लाक के बीडीओ सुनील कुमार सिंह ने बढ़िया व्यवस्था की थी सुंदरकांड के पाठ और भजन में संपूर्ण ब्लॉक के पदाधिकारी व कर्मचारी भगवान भक्ति में झूमे। एडीओ पंचायत आशुतोष कुमार ने काफी सजगता से सभी कार्यों पर निगरानी रखी खासकर 40 सफाई कर्मियों को अपने नेतृत्व में जहां भी गंदगी दिखे उसे साफ करा कर दूर खाई में फिकवाया। मऊ ब्लाक की ब्लाक प्रमुख सुशीला देवी ने भी भंडारे में भाग लिया और भजन भी सुने। मऊ ब्लाक के ग्राम विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह ,श्रीकांत ,घनश्यामदास शुक्ला, दुर्गेश पांडे सुबह से व्यवस्था में लगे रहे तथा अन्य सचिवों ने भी सहभागिता की ।मऊ ब्लाक के ग्राम प्रधान भागवत द्विवेदी चित्रवार, केसरी सिंह गढ़वा, सुभाष सिंह खंडेहा, रामबाबू तेंदुआ प्रधान सहित सभी प्रधान आज के परानु बाबा के स्थान पर उपस्थित रहे। जेई एमाई कौशल कुमार, जेई अवधेश रिछारिया पीएं ,संजय पांडे जेई, एपीओ बाबू सिद्धार्थ गुप्ता व ब्लाक के सभी विभागों के बाबूओ ने अपना सहयोग किया। भंडारे में बहुत से साधु संतों ने प्रसाद ग्रहण किया और शाम 5:00 बजे तक लोगों का आना जाना लगा रहा आज बाल्मीकि जयंती पर मऊ चित्रकूट खंड विकास अधिकारी ने शासन के निर्देशानुसार अच्छा कार्यक्रम किया दिनभर सभी सफाई कर्मियों ने संचारी रोग डेंगू आदि विमारियों की रोकथाम के लिए अच्छी सफाई करते रहे।

 

Share This Article
Leave a comment