रांची-आरजेडी नेता भोला प्रसाद यादव ने प्रेस को संबोधित किया-आंचलिक खबरे-आशुतोष कुमार रंजन

News Desk
1 Min Read
maxresdefault 89

आरजेडी नेता भोला प्रसाद यादव ने आज प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड का गठन आदिवासियों के विकास के लिए हुआ था लेकिन 19 साल तक नहीं हुआ. यहां आदिवासी मुख्यानंत्री की बात कही गयी थी जो नहीं हो पाया. गठबंधन में हमलोंगों नें निर्णय किया है हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे. हमें जो 7 सीट मिली है उसमें उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गयी है. हम झारखंड में एक अच्छी सरकार बनाना चाहते हैं जो आदिवासियों के हित में काम करे. सरयू राय के सवाल पर कहा कि हमारा उम्मीदवार वहां है हम उसका समर्थन करेंगे. हेमंत के सरयू राय के समर्थन के बारे में बोलते हुए कहा कि उस तरह की बात नहीं होनी चाहिए अगर हुई है तो इसपर हम बात करेंगें. गौरतलब है कि गठबंधन में तय हुआ था कि गठबंधन दल किसी दूसरी पार्टी या निर्दलीय उम्मीदवार का समर्थन नहीं करेगी. वहीं भोला प्रसाद नें कहा कि सीएम के खिलाफ उनके ही कॅबिनेट मंत्री का चुनाव लड़ना बीजेपी की पोल खुद खुलती जा रही है. सरयू राय के समर्थन में बिहार के मुख्यमंत्री का झारखंड आने का आरजेडी नें स्वागत किया है.

Share This Article
Leave a Comment