दिल्ली के करनैल सिंह स्‍टेडियम में शुरू हुई उत्तर रेलवे की आधुनिक बाक्सिंग एकाडमी-आँचलिक ख़बरें-राजेश शर्मा

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2021 11 22 at 7.11.31 PM

दिल्ली के करनैल सिंह स्‍टेडियम में शुरू हुई उत्तर रेलवे की आधुनिक बाक्सिंग एकाडमी

न‌ई दिल्ली (राजेश शर्मा)- उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल द्वारा दिल्ली स्थित करनैल सिंह स्‍टेडियम में बाक्सिंग एकाडमी का उदघाटन किया।
इस अवसर पर उत्‍तर रेलवे और उत्‍तर रेलवे खेल-कूद संघ के वरिष्‍ठ अ‍धिकारी उपस्थित थे।
करनैल सिंह स्‍टेडियम में 16X24 फुट के दो बॉक्सिंग रिंग, स्‍ट्रैच्‍ड कैनवस द्वारा बनाए गए एक इंच के पैड से कवर्ड तीन से चार फुट ऊँचाई वाले प्‍लेटफॉर्म, 12 पंचिंग बैग, दो रिंग स्‍पीड बैग, पॉंच माउंट अपरकट शील्‍ड और उच्‍च गुणवत्‍ता वाले मैट अत्‍याधुनिक बॉक्सिंग हॉल है।WhatsApp Image 2021 11 22 at 7.11.31 PM 1
अंतर्राष्‍ट्रीय ग्रेड के बॉक्सिंग रिंगों और बॉक्सिंग उपकरणों के साथ यह एकाडमी रेलवे के मुक्‍केबाज़ों और युवा मुक्‍केबाज़ों को बेहतर मुक्‍केबाज़ी के अवसर प्रदान करेगी। इस सुविधा का प्रबंधन द्रोणाचार्य पुरस्‍कार से सम्‍मानित जयदेव बिष्‍ट द्वारा किया जा रहा है।

Share This Article
Leave a Comment