माधौगंज हरदोई विकास खण्ड की ग्रामपंचायत तिर्वा में रविवार को बाबूराम पुत्र नन्दलाल के गोंडा में अज्ञात कारणों से आग लग गयी जिससे गोंडा में रखा घर ग्रहस्ती के सामान के साथ ट्रैक्टर व गैस सिलेंडर जलकर राख हो गया। पुलिस को सूचना मिलने पर थाना अध्यक्ष सुब्रत नरायण तिवारी पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुँच लोगो की सुरक्षा की दृष्टि से कटरा बिल्हौर मार्ग पर वाहनों का आवागमन रोक दिया। ग्राम वासियो ने पड़ोस के खेत मे लगे पपम्पिंग सेट से फीता डाल कर आग बुझाने का प्रयास किया। थाना प्रभारी ने अनिश्मन दल को आग लगने की सूचना दी अग्निशमन की गाड़ी सूचना मिलने के लगभग 1 घण्टे बाद पहुँच कर आग बुझाने में जुट गई। आग पर बुझने पर सड़क के दोनों ओर खड़े वाहनों को पुलिस ने निकलने की अनुमति दी। बाबूराम की पत्नी सत्यवती ने बताया कि उसका पति सत्संग सुनने फतेपुर गए है। पुत्र कस्बे में कौशल किशोर की दुकान पर काम करता है। हम लोग इसी गोड़े में रहते है इसी में घर ग्रहस्ती का सामान व ट्रैक्टर खड़ा रहता था। रविवार की सुबह मै गांव गयी थी तभी ग्राम वासियो ने बताया कि तुम्हारे गोड़े में आग लग गयी।आग की सूचना मिलने राजस्व विभाग की टीम ने आग से जले हुए नुकसान का आंकलन किया।