बदायूँ / उसहैत थाना अध्यक्ष सौरभ सिंह ने अपने हमराहों के साथ गांव-गांव पहुंचकर जश्ने-ईद-मीलादुन्नबी के त्यौहार को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया।
बताते चलें कि मंगलवार को जश्ने-ईद-मिलादुन्नबी का त्यौहार है जिसको लेकर थाना प्रभारी श्री सिंह ने आज सोमवार समय करीब 3:00 बजे भसुंदरा गांव पहुंचकर ग्राम प्रधान रिहाना बेगम की चौपाल पर ग्रामीणों के साथ एक बैठक की।
जिसमें उन्होंने कहा कि इस त्यौहार को शांतिपूर्वक ढंग से मनाएं। जुलूस या भीड़ के साथ ना निकला जाए अपने अपने घरों में शांति व्यवस्था के साथ त्यौहार का आनंद लें।
उन्होंने यह भी कहा कि हर त्यौहार कोई ना कोई प्रेरणा लेकर आता है उस प्रेरणा को अपने बच्चों को …