अमरोहा में बसपा से फिरे सिंह गुर्जर को 23 तारीख को होगी टिकट की घोषणा-आंचलिक ख़बरें-दीपक कुमार

Aanchalik Khabre
2 Min Read
sddefault 31

खबर उत्तर प्रदेश के अमरोहा से है जहां बसपा पार्टी ने अपने प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारने का डंका बजा दिया है जी हां हम आपको बता दें अमरोहा हसनपुर क्षेत्र के कई गांवों में फिरे सिंह गुर्जर ने जनसंपर्क कर 23 तारीख को होने वाली जनसभा में पहुंचने की गुर्जर समाज से अपील की जिला अध्यक्ष से लेकर कई दिग्गज नेता मुख्य अतिथि के रूप में इस टिकट की घोषणा में आ रहे हैं और कहा कि सभी लोग पहुंच कर अपने भाई अपने बेटा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हो आपका बेटा आपके भाई को पहली बार अमरोहा में बसपा पार्टी से फिरे सिंह गुर्जर को टिकट होने जा रहा है जिसमें हर जगह हर गलियारे में घूम कर फिरे सिंह गुर्जर ने कहां की आपकी आवाज को बीजेपी सरकार ने दबाने का काम किया है अब वह समय आ गया है कि अब बीजेपी सरकार को सबक सिखाने का समय आ गया है यह जब होगा जब आप सन 2022 में बसपा को वोट देकर मायावती को मुख्यमंत्री बनाएं और कहां की चुनाव नजदीक हैं बहुत गुमराह करने वाले लोग आएंगे तरह-तरह की बातें करेंगे बड़े बड़े वादे करेंगे फिर बाद में पीछे मुड़कर देखना पसंद नहीं करते जिसमें फिरे सिंह गुर्जर ने गांव जेबड़ा गुर्जर मैहर पुर सकरौली मिलक जयतोली फूलपुर तरौली आदि गांवों में घूम कर लोगों से अपील की टिकट की घोषणा में 23 तारीख को सभी पहुंचे फिरे सिंह गुर्जर को टिकट होने से विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं में अभी से ही हलचल शुरू हो गई

Share This Article
Leave a Comment