खादी संस्थान में Students ने खादी उत्पादन की प्रक्रिया को समझा
कुरुक्षेत्र, 16 फरवरी : स्कूली बच्चों में स्किल तथा वोकेशनल एजुकेशन की जानकारी के लिए उन्होंने व्यावसायिक केंद्रों तथा उत्पादन इकाइयों का अवलोकन करवाया जा रहा है। इसी कड़ी में लगातार विभिन्न विद्यालयों के बच्चे खादी ग्रामोद्योग संघ मिर्जापुर नरड़ भी पहुंचे रहे हैं। शुक्रवार को भी राजकीय सीनियर सकेंडरी स्कूल ज्योतिसर से बच्चे खादी ग्रामोद्योग संघ मिर्जापुर नरड़ में पहुंचे।

Students ने खादी के महत्व को समझा
इन बच्चों का खादी संस्थान के सचिव एवं संचालक सतपाल सैनी ने स्वागत किया। सतपाल सैनी तथा उनके स्टाफ सदस्यों ने बच्चों को पूरे संस्थान का अवलोकन करवाने के साथ उत्पादन की प्रक्रिया की तथा बारीकियों को समझाया। यह Students का दल अध्यापिका लीला, ममता तथा अन्य अध्यापिकाओं के साथ आया था।

अध्यापिका लीला एवं ममता ने कहा कि यहां बच्चों के साथ खादी उत्पादन की प्रक्रिया देखकर बहुत अच्छा लगा है। खादी को बढ़ावा देने का कार्य करेंगे। बच्चों को खादी की मशीनरी एवं उत्पादन की पूरी जानकारी मिली है। शिक्षकों ने बताया कि बच्चों को खादी के बारे में जानने की काफी उत्सुकता थी। खादी संस्थान में कितने बेहतरीन एवं सुंदर कपड़ों का निर्माण हो रहा है।
खादी संस्थान भारत सरकार के स्वदेशी के नारे को सार्थक कर रहा है। इस मौके पर विद्यार्थियों ने खादी की बुनाई व कताई के साथ खादी कपड़े के निर्माण की पूरी जानकारी हासिल की। इस मौके पर Students का उत्साह देखते ही बनता था।
अश्विनी वालिया
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook::@Aanchalikkhabre
Twitter::@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े: Congress Party के सभी बैंक खाते फ्रीज किए गए