झुंझुनू-‘तंबाकू छोडि़ए आज ही’ कैम्पेन के तहत विद्यार्थियों को दी जानकारी-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
By News Desk
2 Min Read
logo

झुंझुनू। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत शिक्षण संस्थानों में विभिन्न गतिविधियों को आयोजन किया जा रहा है। खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनोज डूडी ने बताया कि झुंझुनू ब्लॉक में शिक्षण संस्थाओं के माध्यम से तंबाकू मुक्ति माहौल तैयार करने के लिए विद्यार्थियों के साथ सीधा संवाद किया जा रहा है, जिसके लिए झुंझुनू ब्लॉक के करीब 17 स्कूलों को चिन्हित कर स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित करवाई जा रही है। इसी के तहत निकटवर्ती ग्राम उदावास राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रार्थना सभा के दौरान एसटीएस मंगलचंद द्वारा विद्यार्थियों को जानकारी दी गई। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि कैंसर, टीबी सहित अनेक बीमारियों की पीछे तंबाकू सेवन बड़ा कारण है। इसी के चलते गत दो अक्टूबर को सरकार ने तंबाकू ब्रिकी पर रोक लगाई है। स्वस्थ्यकर्मी मंगलचंद ने बताया कि तंबाकू पदार्थो में करीब चार हजार जहरीले तत्व पाये जाते है, जिसके कारण कैंसर व टीबी जैसी बड़ी बीमारियों के साथ-साथ बालों का झडऩा, मोतियाबिंद, दांत में सडऩ, फेफड़ों का कैंसर, दिल की बीमारी, पेट का अल्सर, बदरंग उंगलिया, विकृत शुक्राणु, गैंग्रीन जैसे रोग भी होते है। टीबी कार्यक्रम के जिला समन्वयक मोहन चाहर ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को स्वयं तंबाकू से दूरी रखने के साथ-साथ अपने परिजनों से भी तंबाकू सेवन की हानियां समझाने की अपील की। साथ की तंबाकू सेवन करने वाले परिजनों को स्वास्थ्य विभाग के परामर्श केंद्र की सलाह दिलवाने की बात कहीं। इसी दौरान शिक्षक इंद्राजसिंह भूरिया ने विद्यार्थियों को तंबाकू मुक्ति की शपथ दिलवाई। इसी दौरान तंबाकू संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में पांच विजेता विद्यार्थियों को कार्यवाहक प्राधानाचार्य अंजू ने शब्दकोश उपहार स्वरूप भेंट किये व उपस्थित स्वाथ्यकर्मियों को आभार वक्त किया।

Share This Article
Leave a Comment