नैशनल हेल्थ अवार्ड से नवाज़े गए सैकड़ो सख्शियत-आंचलिक ख़बरें-चौधरी अफज़ल नदीम

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2019 12 30 at 10.27.05 AM

नई दिल्ली(सीनियर पत्रकार चौधरी अफज़ल नदीम ): लोधी रोड़ स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर मे न्यूट्रिशन एंड नेचुरल हेल्थ साइंसेज एसोसिएशन द्वारा छठा राष्ट्रीय स्वास्थ्य सम्मान का आयोजन किया गया जिसमें देश के कोने कोने से उपस्थित चिकित्सक, पत्रकार,किसान,सामाजिक कार्यकर्ताओ को यह सम्मान दिया गया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित दिल्ली मेडिकल काउंसिल के अध्यक्ष डॉ. गिरीश त्यागी,इनकम टैक्स ऑफीसर पतांजलि झा,आयुष मंत्रालय से दिनेश उपाध्याय, भारतीय सेना के सूबेदार मेजर राजेन्द्र सिंह,अमर भारती के संपादक देवनाथ,कीर्ति मिश्रा नारांग,शेलका शर्मा,डॉक्टर ममता देवी ,आखिलेश कुमार मिश्रा, मौ०इमरान मलिक एडवोकेट,और निवेश ग्लोबल के सीनियर मेनेजर मोहम्मद अफज़ल नदीम आदि के मौजूदगी में स्मृति चिन्ह देकर सभी को सम्मान दिया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन की अध्यक्ष निक्की डबास से मीडिया फॉर यू के सीनियर पत्रकार चौधरी अफज़ल नदीम ने पूछा तो उन्होंने मंच पर संबोधित करते हुए कहा देश मे किसान,चिकित्सक, पत्रकार,सामाजिक कार्यकर्ताओं का समाज मे स्वास्थ्य के प्रति लोगो को जागरूक करने में बहुत बड़ा योगदान रहता है संगठन का लगातार प्रयास जारी है ऐसी सख्शियत को सम्मनित कर के और भी लोगो को प्रोत्साहित किया जाए उन्हें पोषण जागरूकता अभियान पर भी लोगो से अपील की लोग संगठन से जुड़ कर इस मुहिम में हमारा साथ दे और समाज को स्वास्थ्य और निरोग बनाने की कल्पना को साकार करें।

Share This Article
Leave a Comment