गर्मी आ गई है और गर्मी दिनों दिन बढ़ती जा रही है जाहिर तौर पर इतना गरम मौसम किसी को नहीं भाता लेकिन सृष्टि का चक्र तो चलता रहता है पानी हमारे लिए अमृत के समान है। और इस चिलचिलाती धूप में प्यास लगना स्वाभाविक है हम मनुष्य तो प्यास लगने पर पानी पी लेते हैं लेकिन यह मौसम बेजुबान पक्षियों के लिए बहुत भारी पड़ता है। कई पक्षी तो प्यास और गर्मी के चलते हैं अपना दम तोड़ देते हैं। पक्षियों को पानी पीने और नहाने के लिए जरूरी होता है गर्मी के दिनों में पक्षी अपने शरीर को गिला करके अपने शरीर के तापमान को नियंत्रित करते है और पानी पीकर अपनी प्यास बुझाते हैं।
आज इन पक्षियों के प्रति अपना प्रेम और कर्तव्य का निर्वहन करते हुए मां त्रिपुरा कॉलेज ऑफ नर्सिंग झाबुआ में पक्षियों को पीने के पानी के लिए सोकोर लगाते हुए संचालक ओम प्रकाश शर्मा ने छात्रों से आग्रह किया कि आप भी अपने घर के आस-पास पात्र में पानी भरकर रखें ताकि गर्मी से पक्षियों को राहत मिल सके।