सुप्रिया ऐरन के तूफानी दौरे से फूल के साथ-साथ बाकी दलों के हौसले पस्त-आंचलिक ख़बरें-फ़य्याज़ खान

News Desk
By News Desk
1 Min Read
sddefault 60

समाजवादी पार्टी की कैंट उम्मीदवार सुप्रिया ऐरन की लोकप्रियता कि कोई हद ही नहीं वह बरेली की चर्चित महिला है और यहां से महापौर भी रह चुकी है उनके पति प्रवीण सिंह ऐरन मंत्री और सांसद भी हुए अब सुप्रिया ऐरन ने कैंट विधानसभा से समाजवादी पार्टी का दामन थाम कर लोगों एक तोहफा जैसा दिया इसीलिए क्या औरत क्या मर्द क्या क्या बूढ़े क्या बच्चे सुप्रिया के साथ समाजवादी पार्टी नारे लगाते नजर आ रहे हैं रविवार को जब सुप्रिया दे जनसंपर्क शुरू किया तो नगर पंचायत ठिरिया निजाबत खां के पूर्व चेयरमैन और समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक सभा अपनी टीम के साथ उनके खेमे में नजर आए उनके साथ बड़ी तादात में समर्थक देखें गए जिनका मुख्य रूप से नाम है हिक्मत अली खां बरेली महानगर उपाध्यक्ष दिनेश यादव केंट सेक्टर प्रभारी इस्तियाक सकलानी सुशीला जी मियां श्याम यादव प्रेमलता मेसी धर्मवीर यादव मोईन दानिश सुचित्रा सिंह गौरव चौहान इदरीश अल्वी टीटीएस के महानगर सचिव नफीस खान बंटी यादव केंट विधानसभा अध्यक्ष गोपाल कश्यप मुख्य रूप से साथ रहे

Share This Article
Leave a Comment