खबर ग़ाज़ीपुर से है।जहां रिक्रूट महिला आरक्षियों का दीक्षांत समारोह सम्पन्न हुआ।ग़ाज़ीपुर पुलिस लाइन में सम्पन्न हुए इस कार्यक्रम के दौरान रिक्रूट महिला आरक्षियों की पासिंग आउट परेड हुई।कार्यक्रम।में आईजी वाराणसी एस. के.भगत मौजूद रहे।ग़ाज़ीपुर में प्रशिक्षण पा रही 198 रिक्रूट महिला आरक्षी पास आउट हुए हैं।इस दौरान आईजी एस. के.भगत ने कहाकि लगातार पुलिस फोर्स में वृद्धि की जा रही है,और महिला अपराधों को लेकर पुलिस संवेदनशील है।उन्होंने दावा किया कि महिला अपराधों के खिलाफ लगातार सक्रिय कार्यवाही जारी है।