सोलर पम्प (सिंचाई ट्यूबेल) के लिए Online रजिस्ट्रेशन शुरु

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
सोलर पम्प के लिए Online आवेदन शुरु
सोलर पम्प के लिए Online आवेदन शुरु

योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए Online आवेदन करे

चित्रकूट। उप कृषि निदेशक राज कुमार ने बताया कि सिंचाई लागत को कम करने एवं विद्युत रहित क्षेत्र में उपलब्ध डीजल पम्प अथवा सिंचाई के अन्य साधनों के स्थान पर सोलर पम्प से सिंचाई को बढ़ावा देना के उद्देश्य से प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पी०एम०-कुसुम) योजना लागू की गयी है।

IMG 20240116 WA0096 e1705473411522

आवेदन वेबसाइट upagriculture.com पर कर सकते हैं

जिसमें पीएम किसान/पारदर्शी किसान सेवा योजना में पंजीकृत कृषक “पहले आओ-पहले सोलर पम्प पाओ” के आधार पर विभागीय वेबसाइट www.upagriculture.com पर Online टोकन 5000.रू० जमा कर बुकिंग कर सोलर पम्प का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उक्त साइड पर Online बुकिंग का संचालन दिनांक 16 जनवरी 2024 से प्रारम्भ है। Online टोकन जनरेट करने के उपरांत किसान को चालान के माध्यम से कृषक अंश की धनराशि एक सप्ताह के अन्दर किसी भी इण्डियन बैंक की शाखा में जमा करानी होगी, अन्यथा उसका चयन स्वतः निरस्त हो जायेगा और प्रतीक्षारत सूची में अगले कृषक को अवसर मिलेगा।

सोलर पम्प की योजना को प्राप्त करने हेतु किसान भाई के पास 03 एवं 05 एच०पी० हेतु 06 इंच तथा 7.5 एवं 10 एच०पी० हेतु 08 इंच की बोरिंग होना अनिवार्य है तथा 150 फिट तक की गहराई पर उपलब्ध जल स्तर हेतु 3 एचपी एवं 200 फिट गहराई पर उपलब्ध जल स्तर हेतु 5 एचपी तथा 300 फीट तक 7.5 एवं 10 एचपी के सोलर पम्प हेतु उपयुक्त रहेगा। उन्होंने बताया कि जनपद के किसान भाई उक्त प्रकिया अपनाकर सोलर पम्प का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

 

 प्रमोद मिश्रा,चित्रकूट 

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkharbe

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – सांसद Dimpal Yadav के जन्मदिन की पार्टी भव्य तरीके से मनाई गई

Share This Article
Leave a comment