राज्य मंत्री Sandeep Singh ने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार सरस्वती तीर्थ के सौंदर्यकरण का कार्य अब तेज कर दिया गया है
पिहोवा। राज्य मंत्री सरदार Sandeep Singh ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की घोषणा के अनुसार सरस्वती तीर्थ के सौंदर्यकरण का कार्य अब तेज कर दिया गया है। तीर्थ के विकास पर लगभग 14 करोड रुपए कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के माध्यम से खर्च किए जाएंगे। इसके बाद यह तीर्थ पूरे विश्व में अपनी भव्यता बिखरने के लिए प्रसिद्ध होगा। राज्य मंत्री संदीप सिंह मंगलवार को केडीबी द्वारा शुरू किए गए विकास कार्यों का अवलोकन करने पहुंचे थे इस दौरान उनके साथ तीर्थ निगरानी कमेटी के अध्यक्ष मदन मोहन छाबड़ा भी मौजूद रहे।

राज्य मंत्री Sandeep Singh ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव एवं अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव जैसे भव्य आयोजनों के लिए कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड की ओर से यहां आधुनिक स्टेज, ग्रीन रूम और बाथरूम तैयार किए जा रहे हैं। इनके बनने से यहां होने वाले कार्यक्रमों के दौरान कलाकारों, आमजन एवं अतिथियों को सुविधा मिलेगी। इसके अलावा पार्किंग की चार दीवारी एवं इसे ब्लॉक लगाकर पक्का करने का काम भी शुरू किया जा चुका है। जो लगभग 60 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि महिला घाटों को दुरुस्त करने और उसकी साफ सफाई करने के लिए भी केडीबी ने काम शुरू करने का प्लान तैयार कर लिया है। तीर्थ को सुंदर और भव्य बनाने के लिए धार्मिक स्थलों का रखरखाव करने वाली अनुभवी एजेंसियों को यहां आमंत्रित किया गया है। जो इस तीर्थ के दोनों तरफ सदरियां बनाकर पूरे तीर्थ के आसपास बने भवनों को एक जैसे रंग में रंगेंगी।
जिस तरह गुलाबी नगरी के नाम से जयपुर मशहूर है। इस तरह एक रंग के भवन होने से यहां की भव्यता भी श्रद्धालुओं को आकर्षित करेगी। राज्य मंत्री ने बताया कि तीर्थ पर रोशनी का प्रबंध करने के लिए लाइटों का टेंडर लग चुका है। जल्द ही यह काम भी पूरा होगा। इसके अलावा यहां श्रद्धालुओं को धार्मिक संगीत सुनाई दे। इसके लिए म्यूजिक सिस्टम तीर्थ के आसपास स्थापित करने का प्लान भी है।
राज्य मंत्री Sandeep Singh ने की सरस्वती तीर्थ एवं गुरुद्वारा साहिब में सफाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धार्मिक स्थलों को स्वच्छ बनाने के आह्वान का अनुसरण करते हुए राज्य मंत्री Sandeep Singh ने सरस्वती तीर्थ पर स्वच्छता अभियान चलाकर उसमें भागीदारी की। उन्होंने सरस्वती माता मंदिर एवं घाटों की सफाई की।
इसके बाद गुरुद्वारा छठी पाठशाही में सफाई अभियान चलाया गया। राज्य मंत्री ने कहा कि स्वच्छता हम सब का राष्ट्र के प्रति नैतिक कर्तव्य है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह आह्वान अभिनंदन योग्य है कि उन्होंने स्वच्छता की अलख जगाई। सभी को इसका अनुसरण करना चाहिए। ऐसे अभियान लगातार जारी रहने चाहिए।
300 साल पुराने गुरु गोबिंद सिंह के भित्ति चित्रों का किया अवलोकन
राज्य मंत्री Sandeep Singh ने नाभा हाउस के पास स्थित सैकड़ो वर्ष पुरानी धौली हवेली का भी दौरा किया। उन्होंने यहां गुरु नानक देव, गुरु गोबिंद सिंह भगवान राम और महाराजा रणजीत सिंह जैसे राजाओं महाराजाओं के भीती चित्र एवं उनसे जुड़ी प्राचीन सामग्री का भी अवलोकन किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने पहली बार गुरु गोबिंद सिंह का 300 वर्ष पुराना चित्र यहां देखा है।
उन्होंने कहा कि हिंदू सिख एकता की प्रतीक ऐसी सांस्कृतिक विरासत को सहेजने के लिए सभी को प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह जल्दी पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को बुलाकर इस प्राचीन विरासत धौली हवेली को सहजने का प्लान तैयार करेंगे।
इस मौके पर उनके साथ नगर पालिका प्रधान आशीष चक्रपाणि, मंडल प्रधान राकेश पुरोहित, सुरेंद्र ढींगरा, एसडीएम सोनू राम, नगर पालिका सचिव मोहनलाल, एसडीओ पीडी सुरेंद्र, सोनू गोयल, पार्षद रविकांत कौशिक,अजय कोरियोग्राफर, प्रवीण सरपंच उस्मानपुर, विकल चौबे सरपंच, अक्षय नंदा, तेजिंद्र स्याहपोश, सहित कई लोग मौजूद रहे।
अश्विनी वालिया, पिहोवा
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – MDD Bal Bhavan में शिक्षिकाओं ने बच्चों के साथ मनाया लोहड़ी एवं मकर संक्रांति का पर्व