केक काटकर राशन वितरण शुभारंभ किया- महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी-आँचलिक ख़बरें-सनी केशरी

By
2 Min Read
WhatsApp Image 2021 08 06 at 6.19.31 PM 1

 

अन्न महोत्सव समाज के सभी वर्ग को राहत प्रदान करने के उद्देश्य प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज लागू किया है जिसके अंतर्गत पूरे देश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अन्य योजना सहित अनेक कल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं । इस योजना में प्रदेश के 3.59 करूं परिवारों के लगभग 15 करोड़ लोगों को माह नवंबर 2021 तक निशुल्क राशन उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था की गई है योजना के अंतर्गत 5 किलोग्राम प्रति यूनिट मुफ्त राशन दिया जा रहा है , जिसके अंतर्गत प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा में सर्वप्रथम प्रयागराज की महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने चौक मंडल गुड़ की मंडी में कोटेदार फूल कुमारी साहू, महेंद्र केसरवानी, नीरज रावत, छेदीलाल बंशीलाल की दुकान पर केक काटकर राशन वितरण शुभारंभ किया और उपस्थित लाभार्थियों को राशन वितरित किया । तत्पश्चात भाजपा मुट्ठीगंज मंडल के अंतर्गत

WhatsApp Image 2021 08 06 at 6.19.32 PM
कोटेदार गोपालजी केसरवानी के दुकान पर ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ के लाभार्थियों के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का उद्बोधन सुना एवं लाभार्थियों को निःशुल्क अन्न वितरित किया । क्षेत्र के विभिन्न कोटेदार की दुकान जो केतकी सिंह, मुख्तार अहमद, आरिफ नईम सिद्दीकी, विवेक सिंघल की दुकानों पर भी अन्न वितरित किया ।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष चौक दिनेश विश्वकर्मा, मंडल अध्यक्ष मुट्ठीगंज किशोरी लाल जयसवाल, मंडल अध्यक्ष मीरापुर रणविजय सिंह, महानगर उपाध्यक्ष अनिल केसरवानी, पार्षद पूजा कक्कड़, पार्षद रुचि गुप्ता, पार्षद साहिल अरोरा, पार्षद फसाहत हुसैन, नामित पार्षद अनूप मिश्रा, पूर्ति निरीक्षक ज्योति केसरवानी, जिलापूर्ति अधिकारी आनन्द कुमार सिंह, क्षेत्रीय खंड अधिकारी प्रखंड़-3 जीतलाल यादव,पूर्व पार्षद लल्लू लाल गुप्ता, पूर्व पार्षद नीरज गुप्ता, पूर्व मंडल अध्यक्ष विष्णु वर्मा,महानगर उपाध्यक्ष युवा मोर्चा हर्ष केसरी, क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य युवा मोर्चा गौरव मिश्रा, सचिन जायसवाल, नीरज केसरवानी, जितेंद्र1 कुमार कुशवाहा, सत्या जायसवाल, सुमित सिंह बाघी, आशीष जायसवाल, अखिलेश सहाय, श्यामबाबू हेला, योगेन्द्र कुशवाहा, अल्का सक्सेना, मनी यादव , अकरम पप्पू, गया निषाद, विनीत निषाद, संजीव केसरवानी, श्याम निषाद डल्लु आदि लोग उपस्थित रहे ।

Share This Article
Leave a Comment