जर्जर झोपड़ी मौत के साये में जीवन बसर कर रहा गरीब परिवार, नहीं मिला पीएम आवास

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 199

आंवला तहसील के गांव में अभी भी ऐसे दर्जनों परिवार हैं जिन्हें पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिला है वह अपने परिवार के साथ झोपड़ी और मिट्टी के कच्चे मकान में जीवन यापन कर रहे हैं बही राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा हर गरीब परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है लेकिन इसका लाभ गरीबो को नहीं मिल पा रहा है इसका उदाहरण तहसील मुख्यालय आंवला से 6 किलोमीटर दूर बसा ग्राम कबरडांडी में देखने को मिलता है जहा पर गरीब परिवार झोपड़ियों में जीवन यापन कर रहा है बारिश के दिनों में उसके झोपड़ी क्षतिग्रस्त होने और टूट- फूट जाने से घर के भीतर पानी तलाब की तरह भर जाता है और गरीब परिवार झोपड़ी के भीतर कीचड़ और पानी के बीच रहने सोने जीवन यापन करने मजबूर हैं गांव कबरडांडी कि गरीब महिला द्रोपा देवी ने आंचलिक खबरें अपनों की खबर आप तक के आंवला से पत्रकार सुनील कुमार को अपनी झोपड़ी को दिखाते हुए बताया कि उन्होंने कई बार ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव से प्रधानमंत्री आवास की मांग कर चुके हैं अब तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है और उनकी झोपड़ी मिट्टी का मकान टूट टूटकर गिर रहे हैं। कभी भी कोई गंभीर दुर्घटना इस परिवार के साथ घट सकती है आसपास के उनके पडोसियों ने बताया यह परिवार बहुत गरीब है कई बार आवेदन दे चुके हैं लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है बहुत ज्यादा बारिश होने पर पड़ोसी उन्हें अपने घरों में कुछ घंटों के लिए आश्रा देते है लेकिन यह परिवार बेहद गंभीर स्थिति से गुजर रहा है इस ओर शासन-प्रशासन को तत्काल ध्यान देने की जरूरत है एक प्रधानमंत्री आवास के लिए दर दर महिला भटक रही है

Share This Article
Leave a Comment