रीवा से मुंबई के बीच ट्रेन की डिमांड पूरी,
हफ्ते में एक दिन चलेगी।
रीवा। सांसद जर्नादन मिश्र के एवं सतना सांसद गणेश सिंह एवं अन्य सांसद गढ़ पत्रकार बंधुओं के प्रयासो से मिली सौगात,लंबे समय से विंध्य वासियों एवं रीवा वासियों की बहुप्रतिक्षित मांग को गंभीरता से लेने के पश्चात सांसद जनार्दन मिश्र के अथक प्रयासो से रीवा लोकसभा क्षेत्र के विकास को मिली नई ट्रेन की सौगात।
रेलवे बोर्ड ने रीवा से मुंबई के बीच नई ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन शुरू होने के बाद रीवा संभाग के रीवा, सीधी, सतना, सिंगरौली के लोगों को मुंबई आने जाने के लिए सीधे ट्रेन उपलब्ध हो जाएगी।
ट्रेन को शुरुआत में साप्ताहिक चलाया जाएगा विंध्य के लोगो को आंचलिक मध्य प्रदेश हेड मनीष गर्ग की तरफ से इस सौगात के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
10-10 फेरे चलाई जाएगी रीवा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-रीवा साप्ताहिक सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन
रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिये अतिरिक्त यातायात क्लियर करने के उद्देश्य से रीवा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-रीवा के बीच साप्ताहिक सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन 10-10 फेरे चलाने का निर्णय लिया गया है, जो कि *पश्चिम मध्य रेल के रीवा स्टेशन से प्रारम्भ/टर्मिनेट होकर सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी एवं हरदा स्टेशनों से होकर गंतव्य को जायेगी। इस समर स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 10 बर्थ, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 66 बर्थ, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 192 बर्थ एवं शयनयान श्रेणी में 576 बर्थ सहित कुल 844 बर्थ की सुविधा मिलेगी और 6 डिब्बे सामान्य श्रेणी अनारक्षित श्रेणी के भी उपलब्ध रहेंगे। इस समर स्पेशल ट्रेन की आरक्षण बुकिंग 26 अप्रैल सुबह 08:00 बजे से प्रारंभ होगी।
समर स्पेशल ट्रेन की विस्तृत जानकारी निम्नलिखित है :-
गाड़ी संख्या 02187 रीवा से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को दिनाँक 28.04.2022 से 30.06.2022 तक रीवा स्टेशन से 16:00 बजे प्रारम्भ होकर सतना 16:55 बजे, मैहर 17:25 बजे, कटनी 18:15 बजे, जबलपुर 19:40 बजे, नरसिंहपुर 20:48 बजे, गाडरवारा 21:18 बजे, पिपरिया 21:53 बजे, इटारसी 23:20 बजे और अगले दिन हरदा 00:22 बजे पहुँचकर भुसावल 04:00 बजे होते हुए और 12:20 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुँचेगी ।
इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 02188 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से रीवा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को दिनाँक 29.04.2022 से 01.07.2022 तक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन से 13:30 बजे प्रारम्भ होकर भुसावल 20:20 बजे पहुँचकर अगले दिन हरदा 00:03 बजे, इटारसी 01:30 बजे, पिपरिया 02:38 बजे, गाडरवारा 03:08 बजे, नरसिंहपुर 03:48 बजे, जबलपुर 05:00 बजे, कटनी 06:25 बजे, मैहर 07:12 बजे, सतना 07:50 बजे और 08:55 बजे रीवा स्टेशन पहुँचेगी।
कोच कॉम्पोजिशन
इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी, 06 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 21 कोच हैं।
इन स्टेशनों पर रहेगा ठहराव—
यह गाड़ी रास्ते में दोनों तरफ सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी, हरदा, खण्डवा, भुसावल, मनमाड़, नासिक रोड, कल्याण एवं दादर स्टेशनों पर रुकेगी।