कलेक्टर एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय मोरडुंडिया पहुंचे, यहां पर कम्प्युटर कक्ष का निरीक्षण किया
झाबुआ, 18 मई 2022। कलेक्टर सोमेश मिश्रा अचानक एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय मोरडुंडिया पहुंचे यहां पर कम्प्युटर कक्ष का आकस्मिक निरीक्षण किया एवं स्टाफ से रूबरू चर्चा की। मिश्रा ने निर्देश दिए कि कम्प्युटर का अधिकतम उपयोग बच्चों के द्वारा किया जाए। यहां के सभी बच्चों को कम्प्युटर की शिक्षा अनिवार्य रूप से दी जावे।
इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ एल.एन.गर्ग, सीईओ जनपद पंचायत राणापुर जी.एस.मुजाल्दा, तहसीलदार सुखदेव डावर, प्रभारी पीआरओ सुधीर कुशवाह, जनपद पंचायत राणापुर के सहायक यंत्री महेश कदम, उपयंत्री ग्राम पंचायत सरपंच श्री कालू भाई टोकरिया आदि उपस्थित थे।