मतगणना का कार्य शुरू-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 07 20 at 10.08.22 AM

कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि मतगणना दिवस के पूर्व कक्ष में विद्युत व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, टेबिलों की संख्या, बरसाती टेंट, अभ्यर्थियों और मीडिया कर्मियों के बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। मतगणना कार्य अव्यवस्थाओं के अभाव में रुकना नहीं चाहिए। उन्होने कहा कि मतगणना स्थल में केवल प्राधिकृत व्यक्तियों को ही प्रवेश दें। पुलिस अधीक्षक श्री गुप्ता ने मतगणना परिसर के आसपास सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने और भीड़ इक नहीं होने देने के निर्देश दिये। इस मौके पर एसडीएम धीरेन्द्र
सिंह, सुरेश जादव, तहसीलदार मानवेन्द्र, सीएमओ संजय पांडेय, एसडीओपी मोहित यादव, लोकश डाबर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। गौरतलब है कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रमानुसार नगरीय निकाय निर्वाचन के द्वितीय चरण में हुये मतदान वाली नगरीय निकायों में मतगणना 20 जुलाई को प्रातः 9 बजे से नगरीय मुख्यालयों पर की जायेगी। सतना जिले की नगर पालिका मैहर, नगर परिषद नागौद, रामपुर बघेलान, कोटर, अमरपाटन और रामनगर की मतगणना 20 जुलाई को शुरू हो चुकी हैसतना-
रामपुर बाघेलान नगरपरिषद
भाजपा -11
कांग्रेस -2
अन्य -2सतना-
रामपुर बाघेलान नगरपरिषद
भाजपा -11
कांग्रेस -2
अन्य -2सतना नगर पंचायत कोटर

भाजपा 10 वार्ड
कांग्रेस 1 वार्ड
बसपा 1 वार्ड
निर्दलीय 3 वार्ड
मैहर वार्ड 5 से ललिता सूर्यप्रकाश जीती
वार्ड 6 व 11 में कांग्रेस जीती ,वार्ड 10 से बीजेपी के रवि सराफ की जीत वार्ड नंबर 13 से कांग्रेश वार्ड नंबर 17 से नितिन ताम्रकार वार्ड नंबर 16 से निर्दलीय जीते वार्ड नंबर 15 से सनी

Share This Article
Leave a Comment