चेतना अभियान में दिनाँक 4-10-22 को सुंदर गार्डन पेटलावद में मानव दुर्व्यपार की जानकारी देने के साथ ही बच्चों में प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें हर्ष, रोनित और ह्रदय विजेता रहें जिन्हें पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया ।
इसके बाद सभी को मानव दुर्व्यपार रोकने और ऐसी कोई घटना देखते ही पुलिस को सूचना देने की शपथ दिलाई गई
कार्यक्रम मे एसडीओपी सोनू डावर, डीएसपी वर्षा सोलंकी, एस. आई. सुनीता चौहान, एस. आई.नीलिमा शर्मा और महिला आरक्षक मनीष उपस्थित रहें और आयोजको को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया गया।