सतना के विकास में उद्यमिता प्रमुख फोकस क्षेत्रों में से एक रहा है , जिसके अंतर्गत समस्त विध्य क्षेत्र एवं शहर के महत्वाकांक्षी स्टार्टअप की सुविधाओं के लिए सतना स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट लिमिटेड ( SSCDL ) , द्वारा सतना इनक्यूबेशन सेंटर स्थापित किया है सतना इन्क्यूबेशन सेंटर उद्यमियों को उनके व्यवसाय को विकसित करने और उनके व्यवसाय से जुड़ी समस्याओं को हल करने में सहायता कर रहा है । कलेक्टर सतना एवं चेयरमैन सतना स्मार्ट सिटी अनुराग वर्मा के मार्गदर्शन व ईडी सतना स्मार्ट सिटी राजेश शाही के निर्देशन में अब सतना इन्क्यूबेशन सेंटर , स्मार्ट सतना हैकाथॉन 1.0 प्रतियोगिता का आयोजन 30 और 31 जुलाई करने जा रहा है।इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य शहर के युवाओं द्वारा इनोवेशन निर्मित आइडियाज की खोज करना और शहर के इनोवेशन को नयी दिशा देना है । स्मार्ट सतना हैकथॉन 1.0 के इस कार्यक्रम में अनेक प्रतिभागी भाग ले सकेंगे और अपने आईडिया को पिच कर सकेंगे जिसका अवलोकन देश – विदेश से आए प्रसिद्ध फाउंडर्स एवं जूरी मेंबर्स करेंगे । स्मार्ट सतना हैकथॉन 1.0 में पिच किये गए बेस्ट स्टार्टअप्स को सतना इन्क्यूबेशन सेंटर एवं सतना स्मार्ट सिटी द्वारा पुरुस्कृत किया जायेगा साथ ही सतना इन्क्यूबेशन सेंटर में टॉप 30 स्टार्टअप्स को प्राथमिकता के साथ फर्स्ट बैच के रूप में इन्क्यूबेट किया जायेगा और उनके स्टार्टअप आईडिया को एक सफल उत्पाद बनाने तक के सफर में मार्गदर्शन देगा ।
सतना इन्क्यूबेशन सेंटर से कैसे जुड़ सकते है ?
अगर आपके पास भी अच्छा स्टार्टअप आईडिया है जो आगे जाके एक सफल व्यापार में तब्दील किया जा सकता है तो आप आज ही सतना इन्क्यूबेशन सेंटर की वेबसाईट www.sicsatna.org पर जाकर रेजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं । स्टार्टअप्स को सतना इन्क्यूबेशन सेंटर में प्रवेश से पहले दो स्तर से गुज़ारना होता है , मैनेजर्स लेवल स्क्रीनिंग और मेंटर्स लेवल स्क्रीनिंग। सबसे पहले स्टार्टअप को अपने आइडिया को www.sicsatna.org पर रजिस्टर करना होता है । 15 दिनों के भीतर स्टार्टअप्स को मैनेजर स्तर की स्क्रीनिंग के लिए इनक्यूबेशन सेंटर से कॉल आती है । जिसके बाद आगे के चरण के बारे में बताया जाता है । सतना स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट लिमिटेड ( SSCDL ) स्टार्टअप्स को पहले 9 महीनों के लिए बिना किसी शुल्क के सतना इनक्यूबेशन सेंटर में प्रवेश देता है ।
सतना इन्क्यूबेशन सेंटर 30 और 31 जुलाई को आयोजित करने जा रहा है बघेलखण्ड और मध्य भारत का सबसे बड़ा और पहला “स्टार्टअप हैकाथॉन-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
Leave a Comment
Leave a Comment