भाजपा सरकार की तानाशाही व सांसदों के निलंबन के खिलाफ प्रदेश व्यापी आह्वान पर धरना पैदल मार्च कर महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम एडिशनल कलेक्टर सतना को सौंपा गया ज्ञापन
प्रदेश व्यापी आह्वान पर पिछड़ा वर्ग कांग्रेस कमेटी सतना द्वारा आयोजित धरना पैदल मार्च सिविल लाइन गांधी जी की प्रतिमा में पुष्प अर्पित कर पैदल मार्च धवारी चौक पंडित जवाहरलाल नेहरु जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए कलेक्ट्रेट सतना पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम एडिशनल कलेक्टर सतना को ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन पत्र में भाजपा सरकार की तानाशाही व सांसदों के निलम्बन के खिलाफ लोक तंत्र की रक्षा के लिए 700 से अधिक शहीद किसानों को श्रद्धान्जलि तथा एन एस पी की गारंटी के लिए किसानों की आवाज उठाने के कारण म.प्र. से राजमणी पटेल सांसद राज्यसभा के साथ साथ 12 सांसदों का निलम्बन भा.ज.पा. मोदी सरकार के तानाशाही की पराकाष्ठा है। सदन में बिना चर्चा के किसान कानून लाया गया और बिना किसी चर्चा के किसान कानून रद्द कर दिया गया। किसान कानून को जबरन पास करने तथा फिर वापस लेने से यह साबित हो गया कि मोदी सरकार की कथनी और करनी अलग- अलग है।
सरकार सांसदों को निलम्बित करके विपक्ष पर दबाव बनाना चाहती है। क्योकि जब सरकार अपने ही लाये कानून को वापस ले रही है तो फिर विपक्षी सांसदों के ऊपर निलम्बन की कार्यवाही करने का क्या कारण है। इससे यह साबित होता है। कि मोदी सरकार प्रजातंत्र को खत्म करना चाहती है जो देश हित में नहीं है।
अत: असंवैधानिक तरीके से निलंबित किये गए सांसदों का निलंबन रद्द किया जाय। की मांग को लेकर के ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम एडिशनल कलेक्टर सतना को सौंपा गया।
धरना पैदल मार्च व ज्ञापन में मुख्य रूप से मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष डाँ राजेंद्र कुमार सिंह, विधायक श्रीमती कल्पना वर्मा पूर्व विधायक श्री राम लखन सिंह, पूर्व विधायक श्रीमती उषा चौधरी, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष गेंदलाल भाई पटेल, शहर अध्यक्ष गुलाब सोनी, डॉ पी डी पटेल, पंडित गणेश त्रिवेदी, श्रीमती उर्मिला त्रिपाठी,श्रीमती डाली चौरसिया, श्रीमती सविता अग्रवाल, श्रीमती निशा सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा,वीरेंद्र सिंह छोटे भैया,देवेंद्र तिवारी, नरेंद्र सिंह तिवारी बबलू चूली, राहुल सिंह, बद्री पांडेय, जिला पंचायत सदस्य भीम सोनी, कन्हैयालाल पोहानी, एडवोकेट बरमेंद्र सिंह, हरदेव यादव, माधव चौधरी, साबिर खान, प्रकाश मिश्रा, मोहम्मद साहिल, राघवेंद्र पयासी, सौरभ दुबे प्रांशु, अजय सोनी, शुभम सोनी, राजकुमार विश्वकर्मा,राजकुमार सोनी, रमाशंकर पटेल, एडवोकेट बद्रीनारायण कश्यप, जगदीश सेन, राम बिहारी विश्वकर्मा,राम नरेश विश्वकर्मा, दिलीप सिंह,विजय रिझवानी,संतोष प्रजापति, बलजीत सिंह चौहान, प्रमोद कुमार वर्मा, ध्रुव कुमार पटेल, सोनू पटेल, अंकित कुशवाहा, शैलेश तिवारी, देवनारायण विश्वकर्मा, राम मिलन यादव, संतोष यादव, संतोष कुमार पटेल, प्रिंस लोधी, मुनेश्वर प्रसाद द्विवेदी, प्रकाश मिश्रा, डॉ सुनील बडगईया, राजीव बैरागी, एडवोकेट विजय नामदेव, ग्यासी पाल, मयंक परौहा, तिलक राज सोनी, मयंक वर्मा, ललाऊ तिवारी,गौरव सिंह, राजेंद्र त्रिपाठी, राजकुमार तिवारी,जियाउल रजा, मोहम्मद सुहैल,दानिश शफीक, मोहम्मद आमिर,सल्लू खान, माजरवान, मनीष, दुगेश,फैसल खान, मोहम्मद अहसान इत्यादि काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी धरना एवं पद यात्रा में शामिल रहे।