मध्य प्रदेश विधिक प्राधिकरण द्वारा नेशनल लोक अदालत आयोजित-आंचलिक ख़बरें-नूर मोहम्मद शेख

News Desk
2 Min Read
maxresdefault 109

 

लोक अदालत की शुरुआत में भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के साथ दिवंगत आत्माओं को भी दी गई श्रद्धांजलि

रिर्पोट नूर मोहम्मद शेख

बागली, मध्य प्रदेश विधिक प्राधिकरण के अध्यक्ष प्रभात कुमार मिश्रा के निर्देशन में तहसील विधिक समिति बागली के अध्यक्ष अपर एवं सत्र न्यायाधीश श्री राजकुमार यादव के मार्गदर्शन में बागली न्यायालय परिसर में लोक अदालत आयोजित की गई , लोक अदालत में बिजली विभाग ,नगर परिषद , भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक , बैंक ऑफ बड़ौदा के लंबित प्रकरणों विवादो के निपटारे के लिए आसपास के ग्रामीण क्षेत्र पुंजापुरा उदयनगर से भी लोग पहुंचे, खंडपीठ सदस्य पीएलबी राकेश जाट ने प्रकरणों में मध्यस्थता कर विवादित प्रकरणों का समझौता कराया. शराब की वजह से परिवार में आएं दिन होने वाले विवादों से परेशान होकर पत्नी ने छोड़ दिया था पति का साथ आयोजित लोक अदालत में विवेकशील अभिभाषक कुणाल चौधरी ने पति को समझाया कि इस बुरी लत की वजह से आपके बच्चे और परिवार परेशान हो रहा है इस पर पति ने कभी ना शराब पीने का वचन देकर फिर से रूठी हुई अपनी पत्नी को मना लिया , न्यायधीश श्री राजकुमार यादव, श्रीमती सुनैना श्रीवास्तव, श्री विवेक कुमार सिंह राजन ने पति पत्नी को पौधे देकर उनके सुखद दांपत्य जीवन की शुभ कामनाएं देकर पति पत्नी को विदाई दी इस अवसर पर बागली थाना प्रभारी दीपक यादव, मुकेश गुर्जर, बार एसोसिएशन के सचिव संदीप यादव, कमल मस कोले, अभिभाषक महेंद्र पाटीदार भी उपस्थित रहे. नेशनल लोक अदालत के अवसर पर सेना प्रमुख बिपिन रावत एवं अभिभाषक संघ के सदस्य पिन्केश गामी की दादी गीताबाई गामी को भी अधिवक्तागणो ने श्रद्दांजलि दी.

 

Share This Article
Leave a Comment