पातालपानी रेलवे स्टेशन का बदला नाम बदला जननायक शहीद टंट्या भील के नाम पर टंट्या रेलवे स्टेशन हुआ, केंद्र सरकार ने गजट नोटिफिकेशन जारी किया
मोहम्मद अमजद खान
इंदौर
महु! जननायक शहीद टंट्या भील के नाम पर टंट्या रेलवे स्टेशन हुआ,जो अभी तक पातालपानी हुवा करता था केंद्र सरकार ने गजट नोटिफिकेशन जारी किया|
महू के पास चर्चित और विख्यात पातालपानी रेलवे स्टेशन का नाम इसी इलाके के आजादी के नायक रहे टंट्या भील के नाम कर दिया गया हैं। राज्य सरकार के इस अनुमोदन पर केंद्र सरकार ने मुहर लगाकर गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आदिवासियों की आस्था और मंशानुसार इसे सरकार ने पारित किया था।
टंट्या मामा ने क्षेत्र में अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी थी।गरीबों की मदद करने के लिए अंग्रेजों को लूटते थे और धन को हड़प कर गरीबों में बांट देते थे जिसके कारण ही गरीबों के और “आदिवासियों के वे मसीहा” कहलाए। इसीलिए आज भी छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के कई आदिवासी घरों में टंट्या भील को भगवान की तरह संबोधित किया जाता है और उनकी की पूजा की जाती है।
इसके साथ ही रेलवे ट्रैक के पास ही टंट्या मामा का सालो पुराना मंदिर भी स्थित है