सतना। शहर के सड़को के दोनों ओर रीवा रोड, ट्रांसपोर्ट नगर, आरटीओ कार्यालय रोड में सड़कों के किनारे ट्रकों की अवैध पार्किंग बनी हुई, यह ट्रक आधी सड़को में खड़े हो जाते कई किलोमीटर तक खड़े ट्रक, मौत को दावत दे रहे हैं, इसके साथ ही इनकी रिपेयरिंग धुलाई का कार्य भी सड़को में किया जाता है, और पूरा यातायात भी चौपट हैं, लेकिन इसके बावजूद भी इन पर कार्यवाही नहीं कि जाती, सड़को में खड़े इन ट्रकों की वजह से पूर्व में कई घटनाएं भी हो चुकी हैं, इसके हौसले इतने बुलंद की इन्हें कोई रोक नहीं पा रहा।
शहर के सड़को के दोनों ओर रीवा रोड, ट्रांसपोर्ट नगर, आरटीओ कार्यालय रोड में सड़कों के किनारे ट्रकों की अवैध पार्किंग-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
