झाबुआ , यह बालिका दिनांक 10 दिसंबर शनिवार से खवासा बचपन स्कूल में अर्धवार्षिक परीक्षा का पेपर होने के पश्चात लापता हुई है इनके मम्मी एवं पापा खूब परेशान हो रहे हैं ढूंढने में अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। इसलिए हम विनम्र निवेदन करते हैं की यह बालिका जहां कहीं दिखे मानवता के नाते इनके मम्मी पापा को सूचित करने की कृपा करें इस बालिका का नाम कुमारी ममता पिता राकेश डामोर निवासी कोटडा तहसील थांदला की है। जो कोटडा से बचपन स्कूल खवासा रोज आना जाना करती थी 10 दिसंबर 2022 से लापता हुई है जिस किसी भाई एवं बहन को दिखे इस नंबर पर तत्काल सूचित करें। 9977780588,
7470921133