District Legal Service Authority द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजन किया

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
4 Min Read
District Legal Service Authority का आयोजन
District Legal Service Authority का आयोजन

कुरुक्षेत्र। District Legal Service Authority के सचिव एवं सीजेएम नितिन राज ने कहा कि DLSA की तरफ से न्यायालय परिसर कुरुक्षेत्र, शाहाबाद और पिहोवा में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।

इस राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न विषयों के कुल 11522 मामले आए थे, जिनमें से 2251 मामलों का मौके पर ही निपटारा किया गया। इनमें प्री-लिटिगेशन के बैंक रिकवरी के 5228 मामले उठाए गए, जिनमें से 206 मामलों का निपटारा किया गया है और इन मामलों में 1 करोड़ 5 लाख 27 हजार 75 रुपए की सेटलमेंट पास की गई है।

District Legal Service Authority का आयोजन
District Legal Service Authority का आयोजन

मामलों का निपटारा करते हुए 7 करोड़ 73 लाख 87 हजार 97 रुपए के सेटलमेंट के आदेश किए पारित, राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए कुरुक्षेत्र, शाहबाद व पिहोवा में पीठ का गठन किया गया था

सीजेएम नितिन राज ने कहा कि न्यायालय में लंबित पोस्ट-लिटिगेशन के मामलों में बैंक रिकवरी के 15 मामलों में से 5 मामलों का निपटारा करके 1 लाख 16 हजार, 400 रुपए की सेटलमेंट की गई। इसी प्रकार क्रिमिनल कंपाउंडेबल ऑफ सेंस के 222 मामलों में 15 मामलों में 7650 रुपए, बिजली बिल के 130 मामलों में से 130 मामलों, एमएसीटी केस के 246 मामलों में से 72 मामलों का निपटारा करते हुए 4 करोड़ 67 लाख 16 हजार की सेटलमेंट, विवाह सम्बन्धी मामलों में 303 में से 40 मामलों, एनआई एक्ट अंडर-138 के 1025 में से 186 मामलों में 29 लाख 28 हजार 296 रुपए की सेटलमेंट, अन्य सिविल केस के 678 में से 147 मामलों में 1 करोड़ 65 लाख 70 हजार 598 रुपए की सेटलमेंट, अन्य केसों में 2722 मामलों में से 497 मामलों का निपटारा करते हुए 5 लाख 21 हजार 483 व रेवेन्यू के 953 मामलों में से 953 मामलों का निपटारा किया गया है।

उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 11522 मामलों में से 2251 मामलों का निपटारा करते हुए कुल 7 करोड़ 73 लाख 87 हजार 97 रुपए की सेटलमेंट की गई है। इन मामलों में अपराधिक, सिविल, बैंक रिकवरी, वाहन दुर्घटनाएं, बिजली पानी से संबंधित, श्रम विवादों, वैवाहिक झगड़ो के मामलों का निपटारा किया गया है।

District Legal Service Authority 11522 मामलों का निपटारा
District Legal Service Authority 11522 मामलों का निपटारा

इन कैसो का अधिक से अधिक निपटारा करने के लिए न्यायाधीश रजनीश कुमार, न्यायाधीश अमरनिंद्र शर्मा, न्यायाधीश हरलीन ए शर्मा, न्यायाधीश जतिन गर्ग, न्यायाधीश शेर सिंह, न्यायाधीश हरीश सभ्रवाल, न्यायाधीश रजत वर्मा, न्यायाधीश अमित श्योराण, परमानेंट लोक अदालत (पब्लिक यूटीलिटी सर्विस) के चेयरमैन प्रवीण गुप्ता की पीठों का गठन किया गया था।

 

अश्विनी वालिया, कुरुक्षेत्र

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें –Shri Ram जन्मभूमि पर बन रहे नवीन मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में अक्षत घर-घर पहुंचेंगे

Share This Article
Leave a Comment