District Legal Services Authority चित्रकूट ने आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर न्याय अधिकारियों के साथ बैठक की
चित्रकूट। Legal Services Authority एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के तत्वाधान में विकास कुमार प्रथम, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला Legal Services Authority चित्रकूट द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 09.03.2024 को प्रभावी ढंग से आयोजित कराये जाने का निर्देश समस्त न्यायिक अधिकारीगण को दिया।

माननीय जनपद न्यायाधीश द्वारा समस्त न्यायिक अधिकारीगण द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु चिन्हित किये गये वादों की समीक्षा की गयी तथा और अधिक संख्या में वादों को चिन्हित करने तथा निस्तारण किये जाने का निर्देश दिया गया। उल्लेखनीय है कि दिनांक 09.03.2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दीवानी न्यायालय सभी राजस्व न्यायालयों, परिवार न्यायालय, मोटर दुर्घटना दावाधिकरण इत्यादि में किया जा रहा है।
जिसमें शमनीय आपराधिक वाद, धारा-138 NI Act, मोटर एक्सीडेंट क्लेम वाद, श्रम वाद, बैंक वसूली वाद, 08-12-2023 विद्युत अधिनियम और जल वाद, सर्विस मैटर्स, पारिवारिक/वैवाहिक वाद, भूमि अधिग्रहण वाद, राजस्व/चकबन्दीवाद, किरायेदारी वाद, सुखाधिकार वाद, स्थायी निषेधाज्ञा व सिविल वाद, मनी वसूलीवाद, विनिर्दिष्ट अनुतोष वाद, मोटर वाहन ई-चालान/लघु आपराधिक वादों, श्रमवाद, प्री- लिटिगेशन के माध्यम से ऐसे वाद जो अभी न्यायालय के समक्ष नही आये हैं (विशेषकर पारिवारिक मामले), उपभोगता फोरम, आर्बिट्रेशन सम्बन्धित वादों का सरलता पूर्वक निस्तारण किया जाना है। वादकारीगण उक्त तिथि पर उपस्थित आकर अपने वादों को सफलता पूर्वक निस्तारित करा सकते हैं।
बैठक में कृष्ण यादव पीठासीन अधिकारी, मोटर एक्सीडेंट दावा न्यायाधिकरण, एस. आनन्द न्यायिक मजिस्ट्रेट, द्वितीय इत्यादि उपस्थित रहे
बैठक में कृष्ण यादव पीठासीन अधिकारी, मोटर एक्सीडेंट दावा न्यायाधिकरण, राकेश कुमार यादव, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, रवीन्द्र कुमार श्रीवास्तव प्रथम अपर जिला जज, दीपनारायण तिवारी विशेष सत्र न्यायाधीश एस. सी.एस.टी, विनीत नारायण पाण्डेय विशेष सत्र न्यायाधीश, पाक्सो एक्ट, नीरज श्रीवास्तव, अपर जिला जज, फर्रुख इनाम सिद्दीकी, अपर जिला जज/सचिव, संजय कुमार, अपर जिला जज /त्वरित न्यायालय, सुशील कुमार वर्मा अपर जिला जज/त्वरित न्यायालय न्यू, सूर्यकान्त धर दूबे, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, महोदय विदुषी मेहा सिविल जज (सी०डि०), सुश्री सोनम गुप्ता सिविल जज (सी०डि०) एफ०टी०सी०, श्रीमती सैफाली यादव सिविल जज (जू०डि), सुश्री अंजलिका प्रियदर्शिनी, न्यायिक मजिस्ट्रेट, प्रथम, एवं एस. आनन्द न्यायिक मजिस्ट्रेट, द्वितीय उपस्थित रहे।
प्रमोद मिश्रा, चित्रकूट
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – Arun Kumar Singh द्वारा सीओ कार्यालय मऊ व थाना मऊ का औचक निरीक्षण किया गया