यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहनों का किया पेंडिंग ई चालान
चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी यातायात एसपी सोनकर के पर्यवेक्षण में यातायात जनजागरूकता अभियान के क्रम में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एवं आम जनमानस को यातायात नियमों की जानकारी एवं जागरूक करने के लिए प्रभारी निरीक्षक यातायात मनोज कुमार, टीएसआई योगेश कुमार एवं यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा ब्लैक स्पॉट पर जाकर आम जनमानस एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों से अवगत कराकर सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए जागरूक किया गया तथा सड़क पर लगे साइनेज बोर्ड के बारे में जानकारी दी गई एवं सभी नागरिकों को सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पालन करने एवं सुरक्षित यात्रा करने के लिए जागरूक किया गया। दो व चार पहिया वाहन चालकों को हेलमेट, सीट बेल्ट लगाने के लिए बताया तथा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने के लिए बताया गया।