झाबुआ 09 सितम्बर, 2022। संयुक्त कलेक्टर सुनिल झा के निर्देशानुसार माही मेडीकल स्टोर खवासा तहसील थांदला की सघन जांच की गई। जांच के दौरान रिकॉर्ड क्रय, विक्रय संबंधी, शेड्यूल, एच वन इत्यादी को देखा गया। औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 नियमावली 1945 के अंतर्गत पाई गई कमियों के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। तदोपरांत उत्तर प्राप्ति के उपरांत आगामी कार्यवाही की जाएगी।