सिंगरौली 13 अगस्त।भाजपा मंडल निवास आजादी के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर, पूरे देश मे अपने अपने घरों में तिरंगा लगाकर, अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, जो कि केंद्र सरकार द्वारा निर्देशित किया गया है कि, हर घर में तिरंगा लहराया जाए। इसी कड़ी में आज रविवार को नियर जेपी पवार प्लांट निगरी सरैहा चौरहा, 3 नम्बर गेट के पास से बड़े धूमधाम बाजा डीजे के साथ, बड़े ही हर्षोल्लास से हरी झंडी दिखा कर, वाइक रैली निकाली गई। रैली निगरी, निवास, महुआगाव, भरसेडी,भरसेंडी होते हुए, बंजारी पंचायत महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल में किया गया समापन।
जिसमें कार्यक्रम के आयोजक जिवधन साहू, निवास मंडल अध्यक्ष सन्तोष जयसवाल,पूर्व जनपद सदस्य रामकैलाश साहू, निवास मंडल मीडिया प्रभारी शिवप्रसाद साहू,फत्तेबहादुर सिंह, रामेश्वर साहू, बंशबहदुरसिंह,शिवलोचन पांडेय,धर्मेंद्र साहू, भूपेंद्र साहू,अजय प्रजापति,रामभान साहू, बिनोद साहू,अशोक सहित सैकड़ों की संख्या में गणमान्य नागरिक मिलकर तिरंगा रैली निकाल कर लोगों को अपने अपने घरों में तिरंगा फहराने की अपील किया गया है।