अतिक्रमण और अवैध कब्जा धारकों पर बुलडोजर का कहर-आंचलिक ख़बरें-अशोक कुमार श्रीवास्तव

Aanchalik Khabre
2 Min Read
maxresdefault 21

यूपी में अवैध कब्जा धारकों के लिए एक बुरी खबर आ रही है। हर अतिक्रमण और अवैध कब्जा धारकों पर बुलडोजर कहर बनकर टूट रहा है। इस बुलडोजर के आगे अतिक्रमण करते समय दिखने वाली हेकड़ी पानी पानी हो गई है। कोई भी हेकड़ी काम नही आ रही है। ताजा मामला अमेठी के तिलोई तहसील के गांव पूरे बड़इन मजरे हंसवा का है। यहां के निवासी जहीर पुत्र कल्लू द्वारा ग्राम समाज की कीमती जमीन पर अवैध कब्जा कर, निर्माण कर लिए गया था. जिसकी शिकायत उसी गांव के नौफीक पुत्र इस्लाम ने तहसील से लेकर ,जिले स्तर कर तक डाली लेकिन नतीजा शून्य रहा। थक हार कर नौफीक ने उच्च न्यायालय की शरण ली। मामला न्यायमूर्ति के समक्ष साक्ष्य सहित प्रस्तुत हुआ । मामले की साक्ष्य संकलन के बाद न्यायमूर्ति ने डीएम को आदेशित कर, अवैध निर्माण को ध्वस्त कर जमीन को मुक्त कराने का आदेश दिया। उच्च न्यायालय का आदेश आते ही, तिलोई प्रशासन सोते से जाग उठा और आनन फानन में तहसीलदार कानूनगो व, राजस्व टीम को लेकर बुलडोजर के साथ मौके पर पहुंचे, और अवैध निर्माण को ध्वस्त कराकर, सरकारी जमीन को मुक्त कराया। ध्वस्तीकरण की इस कार्रवाई से अवैध कब्जादारों में हड़कंप मचा हुआ है।

 

Share This Article
Leave a Comment