बिशारतगंज पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की करने वाले नगर के तस्कर राशिद कुरैशी को थाना बिशारतगंज पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया इससे पूर्व पुलिस द्वारा राशिद से बरामद स्मैक को तोलने पर उसकी मात्रा 150 ग्राम पाई गई है। जबकि शनिवार की रात थाना प्रभारी राजेश कुमार ने राशिद से बरामद स्मैक की मात्रा 100 ग्राम बताई थी। इधर राशिद के छोटे भाई नसीम कुरैशी की तलाश में पुलिस ने कई स्थानों पर छापेमारी की किंतु उसका अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है। छह मई की शाम मुखबिर की सूचना पर थाने के दो पुलिसकर्मियों ने स्थानीय रेलवे स्टेशन के समीप नगर के प्रमुख मीट व्यवसाई राशिद उसके छोटे भाई नसीम बाबू कुरैशी को भारी मात्रा में स्मैक सहित दबोच लिया था। इसी दौरान नसीम मौका देखकर फरार हो गया और पुलिस ने राशिद कुरैशी को हिरासत में ले लिया था। जबकि उसका छोटा भाई नसीम कुरेशी अभी भी फरार है