श्री . . . राम लीला के तीसरे दिन रात्रिकालीन बेला मे मीराबाई-कृष्ण भक्ति लीला का किया गया मंचन
आँचलिक खबरे
पिहानी(हरदोई)।ब्लॉक क्षेत्र के मंसूर नगर में चल रहे, रामलीला व रासलीला का वृंदावन के प्रसिद्ध कलाकारों के द्वारा, बहुत ही सुदंर-सुंदर लीलाओं का मंचन किया गया।
रासलीला में कन्हैया लाल दत्तात्रेय रासमंडल श्रीधाम वृंदावन के कलाकारों ने, मीराबाई की प्रभु श्रीकृष्ण से भक्ति दर्शाई।
पिहानी ब्लॉक क्षेत्र के मंसूर नगर में आयोजित श्री राम लीला व रासलीला के में तीसरे दिन, रात्रि कालीन बेला मे कन्हैया लाल दत्तात्रेय मंडल श्रीधाम वृंदावन की टीम के कलाकारों ने, मीरा की भक्ति के प्रसंग को दर्शाया।
अगले दृश्य में कृष्ण भक्त मीरा बाई का प्रसंग दर्शाकर दिखाया गया कि, कैसे मीराबाई की भक्ति में बाधा डालते हुए, राणा ने उन्हें विष का प्याला पिलाया, और जहरीले सांपों से डसवाया, लेकिन प्रभु भक्ति में लीन मीरा का बाल भी बांका न हुआ। मीरा की भक्ति और उन पर हुए अत्याचारों को सुनकर, पंडाल में बैठे दर्शकों की आंखें नम हो गईं।
इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष अमित अवस्थी, अवनीश अवस्थी, विजय अवस्थी(पिंकू),ऋषिकांत मिश्रा,बबलू अवस्थी, सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।