झाबुआ , गणेश भाबर सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग झाबुआ द्वारा दिनांक 7.01.2023 को विभाग के अधीन जिले में संचालित समस्त आवासीय संस्थाओं छात्रावास/ आश्रम/ विशिष्ट संस्थान के अधीक्षकों की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक दो चरणों में जिला मुख्यालय व थांदला खण्ड मुख्यालय ली गई। जिसमें नरेन्द्र भिडे, सहायक संचालक (शिक्षा) सुश्री अनामिका रामटेके, क्षेत्र संयोजक, सभी विकासखण्ड के खण्ड शिक्षा अधिकारी, मण्डल संयोजक, विभागीय उपयंत्री, प्रत्येक विकासखण्ड के लिए नियुक्त समग्र शिक्षा अभियान के उपयंत्री उपस्थित हुए।
प्रथम चरण में झाबुआ, रामा, रानापुर के अधीक्षकों की समीक्षा बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष झाबुआ में व दोपहर पश्चात द्वितीय चरण में मेघनगर, थांदला एवं पेटलावद की समीक्षा बैठक थांदला में ली जाकर आवासीय संस्थाओं के अधीक्षकों को विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास के लिए विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं में उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की समीक्षा संस्थावार अधीक्षकों से की जाकर संस्थाओं में साफ-सफाई, स्वच्छता विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास के लिए विशेष अध्यापन कोंचिग कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई ।
भाबर द्वारा के शत-प्रतिशत परीक्षा परीणाम लाने के लिए अधीक्षकों को निर्देश देते छात्रावासों में विषय विशेषज्ञों से कोचिंग करवाने सभी छात्रावास आश्रमों में लिखित टेस्ट हुए साप्ताहिक रूप में लेने प्रत्येक अधीक्षक को मुख्यालय पर रहकर प्रतिदिन सन्ध्याकालीन समय में दो घन्टे बच्चों के साथ अनिवार्यतः अध्यापन कार्य करवाने, नियमित अधीक्षक डायरी का संधारण, सभी छात्रावास आश्रमों में गीजर, आर.ओ.आर.ओ. मशीन अनिवार्य रूप से लगवाने विद्यार्थियों को प्रतिदिवस उपलब्ध कराये जानेवाले नाश्ते एवं भोजन की गुणवत्ता परीक्षा सत्र एवं शीत ऋतु को देखते हुए पोष्टिक एवं गुणवत्तायुक्त भोजन प्रतिदिन प्रदान करने के निर्देश दिये गये। विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति रखे जाने के साथ परीक्षा परिणामों में बेहतरी के प्रयास नियमित रूप में करने के साथ ही प्रत्येक विद्यार्थी का स्वास्थ्य कार्ड बनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। महाविद्यालयीन छात्रावास अधीक्षकों को छात्रावास में निवासरत विद्यार्थियों के साथ मीटिंग कर उनकी समस्यायें जानकर वस्तुस्थिति से अवगत कराने के भी निर्देश दिये गये।
भाबर के द्वारा विभागीय संस्थाओं के भवनों में जिला स्तर से निविदा कार्यवाही अनुसार स्वीकृत संस्था कार्यों की भी विस्तृत समीक्षा विभागीय उपयंत्री तथा प्रत्येक विकासखण्ड के लिए नियुक्त समग्र शिक्षा अभियान के के सहित संस्थावार प्राक्कलन एवं इसमें लिये गये कार्यों को पी.पी.टी के माध्यम से बैठक दौरान प्रदर्शित करवाते हुए समस्त अधीक्षकों को अवगत कराया कि इन कार्यों के अतिरिक्त भी यदि किसी प्रकार के कार्य की भवन में मुलभूत रूप में अनिवार्य रूप में आवश्यकता है तो अवगत करावे साथ ही जारी कार्यों की पूर्णता पर समयसीमा में बल देते हुए कार्य को पूर्ण कराने के निर्देश उपयंत्रियों को दिये गये । भवन परिसर के चारो और साफ-सफाई, स्थान उपलब्ध होने की स्थिति में वृक्षारोपण विद्यार्थियों के साथ मिलकर करने प्रत्येक छात्रावास आश्रम एवं विशिष्ट संस्था के अधीक्षक आगामी समय में रोजगार के लिये विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये प्रशिक्षण एवं अध्यापन सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी विषय एवं गणितीय विषय के संबंध में अनुभव व अन्य चर्चायें करते हुए उन्हें म.प्र. शासन की जनजातीय क्षेत्रों में संचालित योजनाओं से भी भलीभांति परिचित करायें । समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं मण्डल संयोजकों को छात्रावास आश्रम, संस्थाओं का निरीक्षण कर पाई गई कमियों के सुधार करने, सभी छात्रा, आश्रमों के पानी की जांच पी.एच.ई. विभाग से 2 दिवस में करायी जाकर 2 दिवस में रिपोट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।