जिला कटनी – शासकीय महाविद्यालय बरही मे संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा भारत निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशानुसार प्राचार्य डॉ आर. के. वर्मा के मार्गदर्शन, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अरविंद सिंह के नेतृत्व में चुनाव आयोग द्वारा एक जनवरी 2023 तक 18 वर्ष की उम्र पूर्ण करने वाले अधिक से अधिक युवाओं का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए 20 अक्टूबर तक चलाये जा रहे अभियान के तहत सोमवार 17 अक्टूबर को विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, ।जिसमें डॉ. अरविंद सिंह के द्वारा उपस्थित विद्यार्थियो को बताया गया कि भारत का कोई भी नागरिक जिसकी उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक हो बी. एल. ओ. के माध्यम या वोटर हेल्प लाइन एप अथवा ऑनलाइन फॉर्म 6 भरकर मतदाता बनने के लिए अपना पंजीयन करवा सकते हैं, क्योंकि लोकतांत्रिक और निर्वाचन प्रक्रियाओं में भाग लेने के नागरिक का मतदाता सूची में नाम शामिल होना अनिवार्य हैं अतः सभी को जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाकर, वोट के महत्व को समझते हुए मतदान प्रक्रिया में जरूर शामिल होना चाहिए, प्राचार्य द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित स्टाफ के साथ विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई कि हम सभी को 18 वर्ष की उम्र पूरी होने पर मतदाता बनने की प्रक्रिया पूर्ण कर, मतदान की शक्ति की अनुभूति कर सभी चुनावो में मतदान करने के लिए प्रेरित करेगें क्योंकि एक वोट भी बहुत महत्वपूर्ण होता है जो बड़ा बदलाव ला सकता है, कार्यक्रम में इकाई 2 व 3 कार्यक्रम अधिकारी सुश्री प्रियंका तोमर, डॉ रश्मि त्रिपाठी, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. आर. के. त्रिपाठी, डॉ. एस. एस. धुर्वे, डॉ. आर. जी. सिंह, सुनीता सिंह, डॉ. के. के. विश्वकर्मा, डॉ. राकेश दुबे, डॉ. के. के. निगम, डॉ. नीलम चतुर्वेदी, डॉ. मंजुलता साहू, डॉ. शिवानी बर्मन, अनीता सिंह, मनीष मिश्रा, पुष्पेंद्र तिवारी, रूपा शर्मा, मनोज चौधरी, ऋषभ परौहा तथा स्टॉफ के अन्य सदस्य एवं रासेयो स्वयंसेवक विक्रम, आशीष, ललन, सर्वेश, शुभम, धर्मेंद्र, जितेन्द्र, अनुज, प्रदीप, पूजा, सपना, अतुल, संतोष, शिवम, अशोक, भारती, पूजा, ईशा, दीपांजलि, संगीता, सपना, सुलेखा, लक्ष्मी, दीप्ति, पूर्णिमा, रामभजन आदि उपस्थित रहे।