सावन के आखिरी सोमवार को अखिल भारतीय ब्राह्मण महिला सभा के तत्वावधान में मोगली गार्डन गणेश मंदिर में पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। अशोक के पौधे लगाए गए, जिसमें सम्भाग प्रभारी रेखा शर्मा, जिला अध्यक्षा श्रीमती अंजु शर्मा, झाबुआ तहसील अध्यक्षा सपना भट्ट, शशि त्रिवेदी, रीना शर्मा, आरती पंड्या, दीपाली पानेरी, दीपाली पंडा, माया उपाध्याय, प्रेमलता भट्ट और समाज की सभी महिलाएं उपस्थित रही। समाज की वरिष्ठ प्रेमलता उपाध्याय एवं लीला पंडा के मार्गदर्शन में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।