4 जुलाई-2022 को जिला जेल झाबुआ में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन एवं जेल निरीक्षण किया गया-आंचलिक ख़बरें- राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 07 04 at 4.12.10 PM 1

 

झाबुआ 04 जुलाई, 2022 प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ मोहम्मद सैय्यदुल अबरार के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ सचिव/जिला न्यायाधीश लीलाधर सोलंकी, न्यायिक मजिस्ट्रेट विजय पाल सिंह चौहान एवं पूनम सिंह द्वारा दिनांक 4 जुलाई-2022 को जिला जेल झाबुआ में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन एवं जेल निरीक्षण किया गया। शिविर में सोलंकी उपस्थित बंदियों को कानून के महत्व को बताते हुए न्यायालय में अपनाई जाने वाली कानूनी प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी। शिविर में सोलंकी द्वारा बताया गया कि यदि जेल में निरूद्धं किसी बंदी के पास अधिवक्ता नहीं है तो वह जेल अधीक्षक के जरिये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को प्रार्थना पत्र प्रेषित कर सकता है जिस पर उसे निःशुल्क अधिवक्ता नामित कर दिया जाएगा। शिविर में बताया गया कि जेल में निरूद्ध बंदियों को किसी भी प्रकार की विधिक सहायता की आवश्यकता हो तो वह जेल में स्थापित लीगल एड क्लीनिक में संपर्क कर अपनी समस्याओं का निराकरण करा सकते है। WhatsApp Image 2022 07 04 at 4.12.10 PMइसी तरह न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री विजय पाल सिंह चौहान के द्वारा बंदियों को प्रकरण को जल्दी निराकरण किए जाने के लिए राजीनामा का सरल उपाय बताया और दिनांक 13 अगस्त हो होने वाली नेशनल लोक अदालत में राजीनामा योग्य प्रकरण को रखवाने के लिए सलाह दी। शिविर में न्यायिक मजिस्ट्रेट पूनम सिंह द्वारा बंदियों को विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत प्राप्त विधिक सहायता एवं अन्य समस्याओं के लिए लीगल एड क्लीनिक और जेल आने वाले पैनल अधिवक्ता से सलाह करने की समझाईस दी गई। अंत में बंदियों की समस्याओं को सुनकर उचित सलाह दी गई। वही कार्यक्रम के समापन के बाद न्यायाधीशों द्वारा जेल स्थित चिकित्सालय का निरीक्षण किया और बंदियों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की जांच की और उसे संतोषजनक होना बताया। जिला जेल स्थित महिला सेल का भी निरीक्षण किया गया और वहां महिला बंदियों को प्राप्त सुविधाओं के संबंध में पूछताछ की गई। उक्त शिविर में उप अधीक्षक राजेश विश्वकर्मा, सहायक अधीक्षक भीमसिंह रावत, जेल स्टाफ एवं महिला/पुरूष बंदी उपस्थित रहें।

Share This Article
Leave a Comment