झाबुआ :28 अगस्त को कांग्रेस पार्टी की नीतिरीति से प्रभावित होकर झाबुआ मे सुनिता अलावा ने विगत दिवस विधायक कांतिलाल भूरिया के कार्यालय में उपस्थित होकर प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया के समक्ष कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
श्रीमति अलावा द्वारा बताया गया कि वे कांग्रेस पार्टी की नीतिरिती एवं आदिवासीयों के हित में जो कांग्रेस पार्टी सरकार कार्यकाल में जो कार्य किये उससे प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। इस अवसर पर विक्रांत भूरिया ने कहा कि श्रीमति अलावा शासकीय सेवा आदिवासी विकास विभाग में छात्रावास अधीक्षक के पद पर रहते हुए ग्रामीण आदिवासी कन्याओं की सेवा की उसी प्रकार कांग्रेस पार्टी उनकी योग्यता का लाभ महिला कांग्रेस के माध्यम से उठायेगी। सुनिता अलावा का स्वागत जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमति श्वेता गंगा मोहनिया ने किया ।
कांग्रेस प्रवक्ता साबिर फिटवेल ने जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ शिक्षित जनमानस से निरंतर संपर्क रखने वाले कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से अवगत होकर पार्टी मैं शामिल होते हैं तो पार्टी मजबूत होती है वही उनकी कांग्रेस सदस्यता ग्रहण करने पर उनके प्रति आभार प्रकट किया
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कोषाध्यक्ष प्रकाश राकां, शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव सक्सेना, काग्रेस समाज कल्याण प्रकोष्ठ अध्यक्ष जितेन्द्र शाह, कांग्रेस नेता वसीम सैययद, मथियास भूरिया, सहित अन्य कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित थे।
कांग्रेस सुनीता अलावा ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर
Leave a Comment
Leave a Comment