प्रभारी मंत्री जिला झाबुआ, स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन इंदरसिंह परमार की अध्यक्षता में जिला खनिज प्रतिष्ठान के न्यास मण्डल की बैठक-आंचलिक ख़बरें-राजेन्द्र राठौर

Aanchalik Khabre
2 Min Read
tr

 

 

आज प्रभारी मंत्री जिला झाबुआ, स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन इंदरसिंह परमार की अध्यक्षता में जिला खनिज प्रतिष्ठान के न्यास मण्डल की बैठक का आयोजन कलेक्टर कार्यालय जिला झाबुआ के सभाकक्ष में किया गया। जिसमे वित्तीय वर्ष 2021-22 के वार्षिक प्रतिवेदन का अनुमोदन प्रभारी मंत्री एवं मण्डल के सदस्यों द्वारा किया गया तथा जिला खनिज प्रतिष्ठावन मद में प्राप्त राशि का उपयोग वर्ष 2022-23 में जिले के विकास कार्यो में करने हेतु विभिन्न विभागों से प्राप्त प्रस्तावों पर चर्चा की गई। जिसमें जिले के विकास कार्यो एवं आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण (वृद्ध एवं निःशक्त जन कल्याण) भौतिक अवसंरचना (सिंचाई एवं उर्जा वाटर शेड) महिला एवं बाल विकास के क्षेत्र में कुल राशि रू. 2 करोड 75 लाख का उपयोग जिला खनिज प्रतिष्ठा न मद से करने हेतु मण्डल द्वारा अनुमोदन किया गया तथा इसकी स्वीकृति शीघ्र प्राप्त करने हेतु राज्य शासन को प्रस्ताव प्रेषित करने का निर्णय मण्डल द्वारा लिया गया।
बैठक में कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक अरविंद तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनल जसवंत सिंह भाबर, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नुबेन डोडियार, सांसद प्रतिनिधि अजय डामोर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर एस.एस. मुजाल्दा, संबंधित जिला अधिकारी एवं प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment