गुरुवार को झाबुआ जिले के पेटलावद में मप्र आशा कर्मचारी महासंघ जिला इकाई ने कर्मचारियों की ज्वलंत मांगो को लेकर विरोध स्वरूप एक रैली निकाली। रेली नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए बीएमओ कार्यालय पहुंची। यहां सभी आशा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी भी की। इसके बाद ज्ञापन बीएमओ एमएल चोपड़ा को सौंपा। ज्ञापन में सबसे बड़ी मांग आशा कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि पिछले 10 महीनो से जमा नहीं की गई, जिससे कई आशा कार्यकर्ताओं को घर चलाने में परेशानी आ रही है। यही नहीं जिन्हे प्रोत्साहन राशि मिल रही उन्हें भी कटौती कर दी जा रही है। जबकि आशा कार्यकर्ताओं का कहना था कि जितना कार्य वे करती है, उतना कार्य कोई दूसरे कर्मचारी नहीं करते। ये कैसा न्याय है।