बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनल जसवंत सिंह भाबर के द्वारा की गई
झाबुआ, 13 दिसंबर 2022। जिला पंचायत की सामान्य सभा एवं सामान्य प्रशासन समिति की बैठक आज संपन्न हुई । इस बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती सोनल जसवंत सिंह भाबर के द्वारा की गई । इस बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अमन वैष्णव, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष अकमाल सिंह डामोर एवं जिला पंचायत के माननीय समस्त सदस्य उपस्थित थे । इस महत्वपूर्ण बैठक में जिला पंचायत विकास योजना (डी.पी डी.पी ) 2023-24 डी.पी डी.पी में किये जाने वाले कार्यो के संबंध में चर्चा एवं अनुमोदन किया गया।
बैठक में संबंधित जिलाधिकारी एवं समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भी उपस्थित थे ।