बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने पिछले कुछ समय से कई मामलों में अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े करते हुए नज़र आ रहे चाहे वो किसान आंदोलन हो या युवाओं के लिए रोजगार का मामला हो या फिर भ्रष्टाचार जुड़ा हो ।
वरुण गांधी चाहे केंद्र की सरकार हो या यूपी की सरकार हो किसी भी मामले में सरकार को बख्श नही रहे है।
ताज़ा मामला यूपी के बरेली से है जहां पर उन्होंने अपनी ही सरकार में पुलिस पर गोकशी का आरोप लगा हुए एडीजी बरेली को एक पत्र लिखा है ।जिसमे उन्होंने कहा है कि देवरनिया थाना पुलिस पैसे लेकर गोकशी करा रही है गोकशी में जो भी पुलिस कर्मी लिप्त हो उस पर कड़ी कार्यवाही की जाए।
दरअसल 11 मई को सांसद वरुण गांधी पीलीभीत संसदीय क्षेत्र के बहेड़ी विधानसभा में एक दिवसीय दौरे पर आये थे जिसमे गिरधरपुर के ग्रामीणों ने वरूण गांधी को बताया कि कुछ दिन पहले से देवरनिया थाना क्षेत्र में रात के समय मे जंगल मे गोकशी होती है जिसकी सूचना ग्रामीणों ने थाना देवरनिया के एस एस आई सुभाष कुमार को दी ।
रात में ही पुलिस ने गिरधरपुर गांव के पास जंगल मे कुछ लोगो को गाय का वध करते हुए पकड़ा लिया लेकिन एस एस आई सुभाष कुमार ने उन लोगो को बिना कोई कार्यवाही किये छोड़ दिया ।
जिसके बाद से गो तस्करों की हौसले बढ़ गए औऱ बड़े पैमाने पर गोकशी कराई जा रही है।
यदि कोई गोकशी की शिकायत करता है तो पुलिस उसे झूठे मुकदमे में फ़साने की धमकी देती ।
ग्रामीणों की शिकायत पर सांसद वरुण गांधी ने अपने लेटर पैड पर देवरनिया थाने के एस एस आई सुभाष कुमार पर गोकशी का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत ,एडीजी ज़ोन बरेली ,एस एस पी बरेली ,एस पी देहात से ,की है।
फिलहाल देवरनिया थाने के एस एस आई सुभाष कुमार ने सांसद वरुण गांधी को अपनी ही सरकार पर बोलने का मौका दे दिया ।जिसे वरुण गांधी छोड़ना बिलकुल भी पसंद नही करेंगे।