एफसीआई ट्रक से कुचलकर व्यक्ति की मौत-आंचलिक ख़बरें-अमर कुमार चन्दन

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 195

समस्तीपुर जिले में बाजार समिति के पास एफसीआई ट्रक से कुचलकर व्यक्ति की मौत

समस्तीपुर जिले के बाजार समिति के पास FCI ट्रक से एक व्यक्ति की कुचलने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई आए दिन FCI ट्रक से घटना होते रहती है ट्रक के चालक रोड पर इस तरह ट्रक को चलाते है जैसे कि वो हवाई जहाज को उड़ा रहे हैं मृतक का नाम संटू ठाकुर पिता स्व. मंगल ठाकुर 60 वर्षीय मन्निपुर के निवासी बताए गए हैं जो अपने घर से छेनी बनवाने के लिए निकले थे ट्रक नंबर BR 1G 5123 जो FCI का बताया जा रहा है ट्रक ड्राइवर को ग्रामीणों ने मौकों पर पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया मौके पर पुलिस पहुंच कर लाश को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया।

Share This Article
Leave a Comment