कला,संस्कृति एवं Innovation Festival के अंतर्गत आयोजित चित्रानुपमा कला-प्रदर्शनी

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
कला,संस्कृति एवं Innovation Festival
कला,संस्कृति एवं Innovation Festival

हरदोई में कला,संस्कृति एवं Innovation Festival के अंतर्गत चित्रानुपमा कला-प्रदर्शनी आयोजित हुई

डायट हरदोई में 20 दिसम्बर को कला, संस्कृति एवं Innovation Festival के अंतर्गत राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हरदोई के संयुक्त तत्वाधान में चित्रानुपमा-02 का आयोजन किया गया।

Innovation Festival में उदघाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि की भूमिका में सीडीओ सौम्या गुरुरानी व विशिष्ट अतिथि की भूमिका में प्राचार्य डायट हरदोई योगेंद्र सिंह की गरिमामयी उपस्थित रही। संयोजक डायट हरदोई के कला प्रवक्ता चतुर्भुज नारायण ने विभिन्न विकास खण्ड के कला-प्रेमी शिक्षकों, डायट प्रशिक्षुओ व बच्चों के द्वारा बनाई गई पेंटिंग, क्राफ्ट, पोस्टर, स्केच को एकत्र कर प्रदर्शनी का रूप दिया।

इस कार्यक्रम में उनका सहयोगी शिक्षक संदीप श्रीवास्तव व निपुण सोमवंशी ने किया। मुख्य अतिथि ने चित्रानुपमा का अवलोकन करते हुए कैटलॉग का अनावरण भी किया और कहा कि जो चित्र यहां प्रदर्शित किये गए है वह वास्तव में अद्वितीय है।

इस तरह के आयोजन से लोगों के अंदर की छिपी हुई प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है। डायट प्राचार्य योगेंद्र सिंह ने कहा कि उनके स्तर से कला, संस्कृति एवं नवाचार को बढ़ावा देने के लिए हर एक स्तर पर सहयोग किया जायेगा।

आने वाले समय मे इससे सम्बन्धित एक कार्यशाला का भी आयोजन किया जायेगा। यह प्रदर्शनी 20 व 21 दिसम्बर को सभी कला-प्रेमी लोगों के अवलोकनार्थ खुली रहेगी। इस अवसर पर डायट प्रवक्ता मुनीश मोहम्मद, जोगिंदर सिंह गंगवार , आशा यादव, शिखा चौहान, पीताम्बर चौरसिया, उमेश चंद्र, युवराज सिंह, एआरपी अभिषेक मिश्र, शिक्षिका श्वेता मिश्रा, संगीता, स्नेहा सिंह, श्वेता सिंह व अन्य प्रतिभागी शिक्षकों के साथ बच्चे उपस्थित रहे।

आंचलिक खबरें

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – बी डी सेंट्रल एकेडमी, खानपुर में Fire Department द्वारा हुआ मार्क ड्रिल

Share This Article
Leave a comment