Ayodhya Dham से पहुंचे पूजित अच्छत कलश यात्रा का हुआ जोरदार स्वागत

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
Ayodhya धाम से पहुंचे पूजित अच्छत कलश यात्रा
Ayodhya धाम से पहुंचे पूजित अच्छत कलश यात्रा

Ayodhya Dham से पहुंचे पूजित अच्छत कलश में रखकर देशवासियों को बुलावा देने के लिए भव्य यात्रा निकाली जा रही है

मल्लावां हरदोई । Ayodhya में बन रहे भब्य श्री राम मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के लिए नगर नगर आमंत्रण पत्र के लिए पीले अक्षत कलश में रखकर देशवासियों को बुलावा देने के लिए भव्य यात्रा निकाली जा रही है जिसका संचालन विश्व हिंदू परिषद व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तथा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है।

Ayodhya धाम से पहुंचे पूजित अच्छत कलश यात्रा
Ayodhya धाम से पहुंचे पूजित अच्छत कलश यात्रा

इसी परिपेक्ष में अक्षत कलश यात्रा मल्लावां नगर में पहुंची जहां पर जगह-जगह नगर वासियों व कार्यकर्ताओं ने रोक कर फूल मालाओं धूप दीप आदि से स्वागत किया। नगर में प्रवेश करते ही हरिओम दिक्षित समाजसेवी ने अपने साथियों के साथ जोरदार स्वागत किया।

गंगानगर कॉलोनी के सामने तेजपुर मोड पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उत्तम मिश्रा राम गोविंद शास्त्री अतुल शुक्ला प्रधान व उनके साथियों ने स्वागत किया वहीं भगवंत नगर चुंगी नर्मदेश्वर मंदिर के पास तेज सिंह राठौर अशोक राठौर विनोद वर्मा दिनेश कश्यप शिव सिंह राठौर नीलम राठौर ने स्वागत किया।

Ayodhya Dham से पहुंचे पूजित अच्छत कलश यात्रा का नगर वासियों ने धूप दीप फुल माला से स्वागत करते हुए जय श्री राम के नारे लगाए

नगर के छोटा चौराहा पर भी कार्यकर्ताओं व नगर वासियों ने धूप दीप फुल माला से स्वागत करते हुए जय श्री राम के नारे लगाए। अक्षत कलश यात्रा जैसे ही मल्लावां चौराहे पर पहुंचती है हजारों की संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं व नगर वासियों ने गगन भेदी नारे लगाकर यात्रा का जोरदार स्वागत किया। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अभय शंकर शुक्ला व आशीष माहेश्वरी को जिला बॉर्डर पर कलश सौंपा गया।

समाज सेवी विशाल जायसवाल विश्व हिंदू परिषद के राजेश पटेल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संचालन मार्ग प्रमुख अनुज सहकारी बैंक के अध्यक्ष अशोक सिंह विश्व हिंदू परिषद के विनीत वर्मा सभासद भास्कर मिश्रा भाजपा कार्यकर्ता उत्तम मिश्रा सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मल्लावां चौराहे से एक अक्षत कलश आशीष माहेश्वरी विभाग संचालक कौशल जी के साथ हरदोई लेकर चले गए वहीं दूसरे कलश को संडीला जिला संघ चालक जयप्रकाश जिला कार्यवाह तीर्थराज के साथ लेकर चले गए।

आंचलिक खबरें

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – डाॅ. राज सिंह मेमोरियल इंटर स्कूल Basketball टूर्नामेंट का आयोजन

Share This Article
Leave a comment