प्रतिभा पर्व परीक्षा का एसडीएम द्वारा शा.पूर्व मा.विद्यालय खटाई में किया गया निरीक्षण-आंचलिक ख़बरें-अजय पांडेय

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2019 12 13 at 9.04.51 AM

——————————————-‘
चितरंगी विकास खंड में शिक्षा का स्तर बढाने एवं छात्र, छात्राओं के दक्षता परख के उद्देश्य से प्रतिभा पर्व के रूप में आयोजित परीक्षा का एसडीएम चितरंगी नीलेश शर्मा द्वारा शा.पूर्व. मा.विद्यालय खटाई मे निरीक्षण किया गया इसके बाद शा.उ.मा.विद्यालय खटाई का औचक निरीक्षण किया गया जहां प्रभारी प्राचार्य की ट्रेनिंग रीवा होने से विद्यालय की व्यवस्था अस्त व्यस्त रही जिस पर एसडीएम श्री शर्मा ने जिला कलेक्टर के निर्देश के अनुरूप विद्यालय संचालन के संबंध में समझाईश देते हुए उपस्थित संजय सिंह सीएसी शिक्षक चिन्तामणि त्रिपाठी एवं अतिथि शिक्षकों के बीच अनुपस्थित रहने वाले शा.उ.मा के शिक्षकों को फटकार लगाते हुए शुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक पठान पठन के साथ छात्रों को विद्यालय में रहने के कड़े निर्देश दिए।

Share This Article
Leave a Comment