नेहरू युवा केंद्र झाबुआ के तत्वावधान में एवं जिला युवा अधिकारी प्रीति पंघाल के निर्देशानुसार पेटलावद में सघन स्वयंसेवी सदस्यता अभियान चलाया गया। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका दीपिका गवली ने युवाओं को बताया की इस अभियान के तहत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के द्वारा देश के प्रत्येक जिले से 1200 स्वयंसेवियों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जिले में प्रतिभाशाली युवाओं की पहचान करके उन्हे अपनी प्रतिभा एवं क्षमता के आधार पर नेहरू युवा केंद्र संगठन के द्वारा जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने के लिए एक मंच प्रदान करना। इस अभियान के द्वारा युवा स्वयंसेवियों का एक डेटाबेस तैयार किया जाता है जो कि जिले में नेहरू युवा केंद्र तथा जिला प्रशासन के जरूरत पड़ने पर काम में लिया जा सके। यह कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र का उन युवा स्वयंसेवियों के साथ एक व्यक्तिगत संबंध स्थापित करने में मदद करेगा जो कि किसी भी युवा मण्डल के सदस्य नहीं हैं। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविक पंकज मालवी ने युवाओं को बताया कि इस सदस्यता अभियान के दौरान नेहरू युवा केंद्र से जुडने के लिए स्वयंसेवी की उम्र 15 से 29 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वह स्वयंसेवक जो किसी युवा मण्डल के सदस्य नहीं हैं वो अपने वर्तमान स्थान से पंजीकरण कर सकते हैं बशर्ते स्वयंसेवक किसी भी प्रकार की गैरकानूनी गतिविधियो मे शामिल अभियुक्त न हों। शासकीय महाविद्यालय पेटलावद में सघन स्वयंसेवी सदस्यता अभियान चलाया, जिसमें उन्होने विद्यालय के तकरीबन 200 युवाओं से संपर्क साधा तथा उन्हें नेहरू युवा केंद्र झाबुआ के द्वारा आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के बारे में भी अवगत करवाया गया। वहीं महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ.अमृतलाल परमार के द्वारा भी युवाओं को सामाजिक गतिविधियों में अपना योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस अभियान के तहत जुड़ने वाले युवाओं को नेहरू युवा केंद्र झाबुआ की समस्त प्रतियोगिताओ में उनके हुनर को मंच प्रदान किया जाएगा। अभियान में जनअभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक प्रवीन पंवार, महाविद्यालय डॉ.अमृतलाल परमार, ओमप्रकाश परमार, डॉ.सुरेंद्र कुशवाह, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका दीपिका गवली, पंकज मालवी, मेंटर रामकिशन मेहसन, विनोद बाफना, जाग्रति भंडारी,मीना रावत, अर्चना शेखावत आदि उपस्थित रहे।